इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। आज हम आपको बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक ऐसे विद्यालय का दर्शन कराने जा रहे हैं, जिस विद्यालय की एक छात्र ने हालिया घोषित बिहार विद्यालय समिति की माध्यमिक परीक्षा में टॉप टेन के अंदर उपलब्धि से गौरवान्वित किया है। लेकिन आप जब इस विद्यालय भवन की तस्वीरें देखेंगे तो चौंक जाएंगे कि आखिर यहाँ पठन-पाठन कहाँ होता होगा। शिक्षक कहाँ पढ़ाते हैं। बच्चे कहाँ पढ़ते हैं। अगर सबकुछ कागज पर ही चल रहा है तो क्या बिहार बोर्ड की परीक्षा में छठवां स्थान करने वाला छात्र को इस विद्यालय से कैसे अप्रत्याशित सफलता हासिल हो गई।
यह विद्यालय इसलामपुर प्रखंड के संडा पंचायत अंतर्गत दमड़िया विगहा गांव के पास वितरहित आनुदानित विद्यालय राम परीखा सिंह यादव मेमोरियल उच्च विद्यालय मोबारकपुर है। इस बार मैट्रिक की परीक्षा में इसी विद्यालय के छात्र कृष्णा कुमार ने पूरे बिहार सूबे में छठवीं रैंक प्राप्त किया है। एक तरह से यह विद्यालय कागज पर चल रहा है।
विद्यालय की दिवाल पर सिर्फ विद्यालय के नाम का बोर्ड अंकित है। लेकिन सारे कमरे जर्जर है। तीन कमरे बिना छत की है। जिसमें एक कमरे की एक तरफ का दीवार धाराशाही है। पश्चिम तरफ छतनुमा एक कमरा है। विद्यालय परिसर में लगा चापाकल से हेड और विद्यालय के कमरे से दरवाजा खिड़की सब गायब है।
बिल्कुल छत विक्षत सभी कमरों में गंदगी, कांटा झाड़ी समेत कीड़े मकोड़ों का शरणस्थली बना है। ‘दीवार पर धात रोगी मिले हर शनिवार’ लिखा है। फिर भी इस विद्यालय के छात्र कृष्णा कुमार 480 अंक लाकर पूरे बिहार राज्य में छठवां रैंक प्राप्त किया है। कृष्णा कुमार गिरीयक थाना के तारापुर गांव निवासी द्वारिका प्रसाद का पुत्र बताया जाता है।
विद्यालय कर्मी सुरेंद प्रसाद बताते हैं कि इस वितरहित विद्यालय का स्थापना वर्ष 1981 में हुआ था। आस पास के लोगों के सहयोग से विद्यालय बनाया गया था। मोबारकपुर गांव के स्वर्गीय मालो गराय ने विद्यालय के नाम पर सात कठ्ठा जमीन दान में दिया था। इस विद्यालय में एक दर्जन लोग शिक्षक-कर्मी हैं। इस विद्यालय से इस साल करीब 100 बच्चों का फार्म भराया गया था। अनुदान मिलता नहीं है। जनप्रतिनिधियों की नजरअंदाजी और प्रशासनिक उपेक्षा कारण विद्यालय की हालत जर्जर हो गई है। यहाँ पठन-पाठन का कार्य नहीं होता है। फिर भी खुद की कड़ी मेहनत लगन के बल इस विद्यालय के छात्र कृष्णा कुमार ने पूरे में टॉप कर विधालय का नाम रौशन किया है। जोकि काफी गर्व की बात है।
बहरहाल, इसलामपुर प्रखंड क्षेत्र से सुदूर गिरियक सरीखे दूसरे प्रखंड के छात्र ने इस वितरहित आनुदानित विद्यालय राम परीखा सिंह यादव मेमोरियल उच्च विद्यालय मोबारकपुर का नाम रौशन किया हो, लेकिन ऐसे स्कूल के नाम पर जो गोरखधंधा चल रहा है और माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहा है, वह बड़ी शर्म की बात है। लेकिन सबाल उठता है कि शर्मसार कौन होगा? सूबे की मैट्रिक परीक्षा में छठवां स्थान लाने वाला छात्र कृष्णा कुमार, विद्यालय के शिक्षककर्मी, जिनका खर्चा पानी परीक्षा शुल्क आदि से चल रहा है, या अफसर-जनप्रतिधि जो इस फर्जीबाड़े में शामिल हैं, या फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जिनके 15 साल के शासन काल में शिक्षा का बेड़ा गर्क जारी है?
- बिहारशरीफ में 144 लागू, अब तक 10 से अधिक एफआईआर, 80 उपद्रवी गिरफ्तार
- मैट्रिक में 90% अंक लाने वाला चंडी का प्रिंस बनना चाहता है डाॅक्टर
- विश्व रंगमंच दिवस : चंडी में लुप्त होती नाट्य कला
- चंडी के लोदीपुर गाँव में लाखों की चोरी, घटनास्थल का मुआयना तक उचित नहीं समझी पुलिस
- छोटा भाई ही निकला बड़ा भाई का हत्यारा, गोलियों से कर दिया था छलनी
Comments are closed.