चंडी (नालंदा दर्पण)। बीती रात चंडी थानान्तर्गत लोदीपुर गाँव में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की संपति उड़ा ले गए। इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई, लेकिन आज शुक्रवार की देर शाम समाचार प्रेषण तक पुलिस कोई कार्रवाई करना तो दूर, वारदात स्थल का मुआयना तक करना उचित नहीं समझा है। उधर पीड़ित पुलिस के आने की बोट जोह रहा है।
बताया जाता है कि लोदीपुर निवासी अनील साव पटना में और उनका परिवार कलकता में रहते हैं। 23 मार्च को गाँव के ही एक व्यक्ति ने लोदीपुर से पटना फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है।
उसी दिन जब वे पटना से घर पहुंचे तो देखा कि घर के मेन गेट सहित घर के सभी कमरे के दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं और पेटी-बक्सा आदि तोड़कर पूरा सामान तितर-बितर किया हुआ है। साना-चाँदी के जेवर, कांसा, पीतल के वर्तन समेत लाखों रुपए की चोरी हो गई है।
पीड़ित अनील साव ने बताया कि इस घटना की लिखित सूचना चंडी थाना पुलिस को दी है। सूचना के बाद पुलिस तो आई, लेकिन गाँव के बाहर से ही वापस लौट गई। पुलिस ने घर का मुआयना करना भी जरुरी नहीं समझा। करीब दस साल पहले भी उनके घर में भीषण चोरी हुई थी।
- छोटा भाई ही निकला बड़ा भाई का हत्यारा, गोलियों से कर दिया था छलनी
- हिलसा नगर के इस तालाब का होगा जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण
- फर्जी कॉल से रहें सावधान, इस तरह ठगी के शिकार हो रहे हैं लोग
- अजब प्रेम की गजब कहानीः 3 बच्चों का पिता भागकर 3 बच्चों की मां के साथ रचाई शादी
- इसलामपुरः बोलेरो की चपेट से पति की मौत, पत्नी जख्मी, सड़क पर हंगामा