29.2 C
Bihār Sharīf
Sunday, October 1, 2023
अन्य

    बिहारशरीफ में 144 लागू, अब तक 10 से अधिक एफआईआर, 80 उपद्रवी गिरफ्तार

    *सम्पूर्ण बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू* *104 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं दो पालियों में 26-26 पेट्रोलिंग दंडाधिकारी लगातार स्थिति पर बनाये हुए हैं नजर*  *रैपिड एक्शन फ़ोर्स की एक कंपनी तैनात, जिला बल के अतिरिक्त अन्य जिलों से भी 312 पुलिस बल किया गया है तैनात* *सीसीटीवी एवं वीडियो फुटेज के आधार पर असामाजिक तत्वों की की जा रही पहचान* *अभी तक 10 से अधिक प्राथमिकी दर्ज, साक्ष्य के आधार पर 80 से उपद्रवियों को अब तक किया गया गिरफ्तार* *प्रमंडलीय आयुक्त पटना एवं पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय प्रक्षेत्र बिहारशरीफ में कर रहे कैम्प* *अफवाहों से बचने की अपील*