परवलपुर (नालंदा दर्पण)। परवलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संविदा पर बहाल एनएचएम कर्मी सीएचओ, स्टाफ नर्स तथा एएनएम अपने दस सूत्री मांगों को लेकर विगत दस दिनों से कार्य बहिष्कार कर विरोध कर रहे हैं।
धरना प्रदर्शन कर रहे सीएचओ रजनीश कुमार,पदम् सिंह, वर्षा कुमारी, साधना कुमारी, खुसबू कुमारी, रीना कुमारी, पिंकी कुमारी, रश्मी कुमारी, सोनी कुमारी, प्रीति कुमारी, रतना रानी,जूही कुमारी आदि ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एवं विभागीय पदाधिकारी के खिलाफ वे लोग अपनी मांग के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वे लोग चरणबद्ध तरीके से इस तरह का विरोध प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान मांग के प्रति आकृष्ट कर हमलोग विशेष रूप से डिजिटल विधि से हाजिरी दर्ज करने, भेदभाव पूर्ण आदेश का विरोध कर रहे हैं। जिसमें नियमित एवं लाखों की सैलरी लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी को डिजिटल अटेंडेंस के बंधन से मुक्त रखा गया है।
उनकी मांगो में स्थाई करने, अप्रैल 2024 से लंबित वेतन का अविलंब भुगतान, एफआरएएस विधि से डिजिटल अटेंडेंस बनाने की अव्यावहारिक एवं अविवेकपूर्ण आदेश को निरस्त करने,स्वास्थ्य उपकेंद्र पर स्थाई भवन, आवासीय सुविधा प्रदान करने,कार्य स्थल पर शौचालय, स्वच्छ पेयजल व बिजली इत्यादि जैसी बुनियादी सुविधा बहाल करने एवं कार्य स्थल पर सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करना शामिल है।
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !
- नालंदा डीएम ने हिलसा में नल जल, पटवन, बिजली को लेकर की समीक्षा बैठक
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल