अन्य
    Friday, December 6, 2024
    अन्य

      BPSC TRE-3 Exam Big Update: 50 फीसदी आरक्षण के साथ जल्द आएगा TRE-3  का रिजल्ट

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। BPSC TRE-3 Exam Big Update: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में ली गई अध्यापक नियुक्ति पुनर्परीक्षा का रिजल्ट 50 फीसदी आरक्षण के साथ जल्द आने की संभावना है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को एक पत्र लिखकर एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया है।

      बिहार सरकार शिक्षा विभाग (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय) के निदेशक मिथिलेश मिश्र  ने TRE – 3.0 की वर्ग 1 से वर्ग 5  एवं वर्ग 6 से वर्ग 8 की रिक्ति का रोस्टर क्लीयरेंस (समाशोधन) के संबंध में एक पत्र लिखा है।

      उन्होंने लिखा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) के स्तर से TRE – 3.0 की वर्ग 1 से वर्ग 5 एवं वर्ग 6 से वर्ग 8 की रिक्ति का रोस्टर समाशोधन की कार्रवाई की जा रही है। सभी डीईओ अवगत हैं कि TRE – 1.0  में वर्ग 1 से वर्ग 5 एवं TRE 2.0 में वर्ग 6 से वर्ग 8 के विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति की कार्रवाई की गई तथा TRE- 3.0 में वर्ग 1 से 5 एवं वर्ग 6 से वर्ग 8 के विद्यालय अध्यापक की नियुक्ति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

      उपर्युक्त के संदर्भ में निदेशानुसार कहना है कि TRE- 3 हेतु पचास प्रतिशत आरक्षण के अनुरूप नियमानुसार बैक लॉग की गणना करते हुए रोस्टर क्लीयरेंस के पश्चात् संलग्न विहित प्रपत्र के हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      10 most beautiful actresses in the world : विश्व की 10 सबसे सुंदर अभिनेत्रियां जानें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े अनसुलझे रहस्य राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नालंदा में स्कूली शिक्षा व्यवस्था का आलम