राजगीर (नालंदा दर्पण)। राजगीर नेचर सफारी में डायनासोर पार्क बनने का रास्ता साफ हो गया है। इस अत्याधुनिक पार्क में डायनासोर इधर-उधर दौड़ते-भागते दिखाई देंगे। इससे दर्शकों को प्राचीन युग की रोमांचक अनुभूति होगी। पार्क में दर्जन भर से अधिक प्रजातियों के ऐसे कृत्रिम डायनासोर होंगे, जो हूबहू सजीव प्रतीत होंगे।
डायनासोर पार्क को इस तरह विकसित किया जाएगा कि आगंतुकों को डायनासोर के प्राकृतिक वातावरण का अहसास हो। इस पार्क में विशेष पैनल और प्रदर्शनियों के माध्यम से डायनासोर के इतिहास, उनकी विशेषताओं, व्यवहार और विकास से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी।
इस पार्क की सबसे खास बात यह होगी कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का प्रयोग किया जाएगा, जो इसे देश के अन्य पार्कों से अलग बनाएगा। इन कृत्रिम डायनासोर में गर्जना, गुर्राहट, फुफकारने और आग उगलने जैसी हरकतें देखने को मिलेंगी। इससे यह जीवंत महसूस होंगे।
नेचर सफारी के अंतर्गत 4.5 हेक्टेयर भूमि पर इस डायनासोर पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण पर 20 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। हालांकि डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार होने के बाद यह राशि घट-बढ़ सकती है। जल्द ही इसके लिए तकनीकी सर्वेक्षण किया जाएगा।
संभावना जताई जा रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 फरवरी को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान इस परियोजना की आधारशिला रख सकते हैं।
कहा जाता है कि 245 से 66 मिलियन वर्ष पहले पृथ्वी पर डायनासोरों का वर्चस्व था। अब राजगीर में बनने वाला यह डायनासोर पार्क उस युग को मनोरंजक और शिक्षाप्रद तरीके से लोगों तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।
वेशक राजगीर में बनने वाला यह पार्क न केवल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा, बल्कि विज्ञान और इतिहास के जिज्ञाषुओं के लिए भी काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे।
- PDS डीलरों की हड़ताल से गड़बड़ाई व्यवस्था, उपभोक्ताओं में उभरी भूखमरी
- चंडी नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित
- मोकामा-मुंगेर ग्रीनफील्ड फोरलेन मंजूर, इन 3 जिलों के 89 गांवों से गुजरेगी यह सड़क
- बिटकॉइन माइनिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा दो दोस्तों की हत्या का सनसनीखेज मामला
- अब बेहद रोमांचक होगा राजगीर-कोडरमा रेल सफर, घने जंगलों और सुरंगों से गुजरेगी ट्रेन