बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (सीटीटी)-2024 (द्वितीय) के अंतर्गत रद्द की गई सात विषयों की परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया हैं। इन विषयों की परीक्षा पहले 26 अगस्त को ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। अब 13 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
रद्द किए गए विषयों में कक्षा नौवीं से 10वीं के विषयों में संगीत, हिंदी, गृहविज्ञान, नृत्य और फारसी शामिल हैं। जबकि कक्षा 11वीं से 12वीं के लिए गृह विज्ञान और इतिहास का विषय भी शामिल हैं। समिति ने स्पष्ट किया हैं कि कुछ तकनीकी विसंगतियों के कारण इन सभी विषयों की परीक्षा को रद्द करना पड़ा।
पुनर्परीक्षा की तैयारियाँः समिति ने पुनर्परीक्षा के लिए नए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी सोमवार से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को यहां जाना होगा। डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से हस्ताक्षर कराना आवश्यक होगा। क्योंकि बिना हस्ताक्षर के एडमिट कार्ड मान्य नहीं होगा और ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
समिति ने यह भी निर्देश दिया हैं कि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचें, जिससे कि किसी प्रकार की अनवांछित स्थिति से बचा जा सके।
कैट 2024 का एडमिट कार्ड जारीः इस बीच कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2024 का आयोजन 24 नवंबर को किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड 5 नवंबर को जारी किया गया हैं। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कोलकाता द्वारा जारी किए गए इन एडमिट कार्ड को उम्मीदवार यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को यह निर्देश दिया गया हैं कि परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए उन्हें एक वैध फोटो पहचान प्रमाण के साथ अपना एडमिट कार्ड लाना होगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से किए गए इस निर्णय से अभ्यर्थियों को अपनी परीक्षाओं में बैठने का एक और अवसर मिलेगा। जिससे वे अपनी सक्षमता को प्रमाणित कर सकेंगे। साथ ही कैट के एडमिट कार्ड जारी करने से मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले छात्रों को भी राहत मिलेगी। परीक्षा संबंधी सभी जानकारियों का ध्यानपूर्वक पालन करना अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
- निर्वाचन प्राधिकार ने नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक को लगाई फटकार
- सोहसराय NH-20 पर भीषण हादसा, वकील पिता-पुत्र की मौत, पत्नी-बेटी और ड्राइवर गंभीर
- भगवान महावीर महोत्सव का भव्य आगाज, पावापुरी अहिंसक क्षेत्र घोषित
- अब भाषा अहर्ता में फेल BPSC शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने तैयारी
- वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राजगीर में बना नया ट्रैफिक प्लान