बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आज गुरुवार की शाम नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत डोईया गांव में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है। इस दौरान कई राउंड फायरिंग होने की सूचना है। हालांकि इस गोलीबारी में किसी को गोली लगने की सूचना नहीं है।
बिहारशरीफ सदर डीएसपी नुरुल हक के हवाले से खबर है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ अपराधकर्मी डोईया गांव के खंधा में बैठकर अपराध की योजना बना रहे है।
इसके बाद नूरसराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो सारे बदमाश पुलिस को देख कर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर एक अपराधी प्रहलाद नगर निवासी भरत चौहान को गिरफ्तार कर लिया।
भरत चौहान पर कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। मौके से कई हथियार और कारतूस भी जप्त किया गया है। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर बाकी अपराधकर्मी भागने में सफल रहे।
भरत चौहान को पुलिस नशे की हालत में लेकर सदर अस्पताल पहुंची। इसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस अभिरक्षा में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
ग्रामीण सूत्रों के हवाले से खबर है कि अपराधियों के समीप जैसे ही नूरसराय थाना की पुलिस पहुंची, वैसे ही अपराध कर्मियों के द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस के द्वारा जवाबी फायरिंग भी की गईं। हालांकि पुलिस के द्वारा फायरिंग करने की बात से इन्कार किया जा रहा है।
- नालंदा के कई गांवों में जंगली जानवरों के झुंड का आतंक जारी, गाय के बछड़े को नोंच खाया
- करायपरसुराय मनरेगा पीओ का आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक
- यहां थाना पुलिस और साइबर ठगों के बीच चल रहा है यूं चूहा-बिल्ली का खेल
- नशेड़ियों ने दो युवक को गोली मारी, कट्टा फटने से खुद बदमाश भी हुआ जख्मी
- घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति को लाठी डंडो से पीटकर किया बुरी तरह जख्मी