अन्य
    Wednesday, November 6, 2024
    अन्य

      यहां थाना पुलिस और साइबर ठगों के बीच चल रहा है यूं चूहा-बिल्ली का खेल

      कतरीसराय (नालंदा दर्पण)। इन दिनों कतरीसराय पुलिस और साइबर ठगों के बीच चूहा-बिल्ली का खेल देखने को मिल रहा है।

      दरअसल, कतरीसराय थाना क्षेत्र के गोवर्धन बिगहा पुल पार कर रहे एक हीरो मोटरसाइकिल (बीआर 21ए बी/7341)  पर दो युवक तथा टाटा सूमो गोल्ड ( डबल्यू बी 43 डीए/7247)  पर तीन-चार युवक सवार हो कर आ रहे थे कि संध्या गश्ती कर रहे एसआई रणधीर कुमार को शक हुआ तो उन्होंने सिपाही को उक्त वाहन का चेकिंग करने को कहा। लेकिन, सिपाही के हाथ देने पर वे चकमा देकर वाहन समेत आगे निकल गए।

      फिर क्या था। उनका पीछा करते हुए गश्ती दल की गाड़ी से एसआई ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन को दी। नतीजतन मुख्य सड़क मार्ग पर पुलिस ने दोनों वाहन को दोनों तरफ से घेर लिया। इससे भागने का रास्ता नहीं मिलने पर दोनों वाहन पर बैठे लोग दरवेशपूरा गांव के समीप वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठा कर नदी की तरफ से भाग गए।

      इसके बाद पुलिस को तलाशी के दौरान मोटर साइकिल से एक लाख पचास हजार रुपए नगद, अधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ साइबर ठगी के अन्य दस्तावेज बरामद किया गया।

      वहीं सुमो से पुलिस द्वारा साइबर ठगी के अन्य दस्तावेज के साथ सात बैंक पासबुक, चार एटीएम तीन आधार कार्ड, दो पैनकार्ड तथा दो लाख पचास हजार रुपए नगद राशि बरामद किए गए।

      इस संबंध में थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि दस्तावेज के साथ दोनों गाड़ी से चार लाख रूपए नगद बरामद किए गए हैं। वहीं बरामद आधार कार्ड, पैन कार्ड के आधार पर मानपुर थाना क्षेत्र के सिंगथु गाँव निवासी कारु चौधरी की पत्नी लक्ष्मिणियां देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!