पावापुरी (नालंदा दर्पण)। पावापुरी सहायक थाना पुलिस ने शंभू शरण मंदिर के पूरब ईंट भट्ठा के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया है।
पावापुरी सहायक थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार इस साइबर ठग की पहचान गिरियक थाना के विशुनपुर गांव निवासी स्व. मुन्ना प्रसाद के पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गयी है।
गिरफ्तार आरोपी के पास से एक काला रंग का मोबाइल, विभिन्न राज्यों में साइबर पोर्टल पर ठगी का शिकायत दर्ज का प्रति एवं साइबर ठगी से संबंधित अन्य कागजात बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तार साइबर ठग के विरूद प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वाहन चेकिंग टीम में सहायक अवर निरीक्षक वीर बहादुर सिंह के अलावे सशस्त्र पुलिस बल शामिल थी।
- नूरसरायः पुलिस और अपराधी में मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग, नशे में धुत एक वांटेड धराया
- नालंदा के कई गांवों में जंगली जानवरों के झुंड का आतंक जारी, गाय के बछड़े को नोंच खाया
- करायपरसुराय मनरेगा पीओ का आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक
- यहां थाना पुलिस और साइबर ठगों के बीच चल रहा है यूं चूहा-बिल्ली का खेल
- नशेड़ियों ने दो युवक को गोली मारी, कट्टा फटने से खुद बदमाश भी हुआ जख्मी