अन्य
    Monday, October 14, 2024
    अन्य

      आपसी दुश्मनीः युवक को गोली मारकर भाग रहे बदमाश की हत्या

      रहुई (नालंदा दर्पण)। रहुई थाना क्षेत्र का पुनहा गांव घात-प्रतिघात के खूनी खेल से दहल गया। रविवार की शाम बदमाश ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। कुछ घंटे बाद ही गोली मारने के आरोपित युवक की लाश खंधे से बरामद की गयी।

      ग्रामीण हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि तनाव में आकर उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक कैलाश चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र शंकर चौधरी है।

      शाम को बदमाश ने मसुदन चौधरी को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। सुबह में शंकर की लाश सोनसा खंधा से बरामद की गयी। पास में ही लोडेड पिस्तौल व 4300 रुपये पड़े थे। पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

      पूर्व से दो परिवारों में चल रहा था विवाद:  ग्रामीणों की माने तो शंकर व मसुदन के परिवारों में पूर्व से ही विवाद चल रहा था। रविवार की शाम मसुदन घर लौट रहा था। तभी घात लगाये बदमाश ने उसे गोली मार दी।

      गोली उसके कमर में लगी है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

      ग्रामीणों ने सुबह में देखी लाश:  सुबह ग्रामीणों ने खंधे में शंकर की लाश देखकर शोर मचाया। गोली उसके सिर में बांयी तरफ लगी थी।

      ग्रामीणों का कहना था कि शंकर दायें हाथ से सभी काम करता था। अगर उसने आत्महत्या की है तो गोली शरीर के दायें तरफ लगनी चाहिए थी। बरामद होने वाली पिस्तौल लोडेड है।

      खुद को गोली मारने के बाद उसने दोबारा पिस्तौल कैसे लोड कर लिया। ग्रामीणों की माने तो गोली मारने के प्रतिशोध में हत्या की गयी है।

      पुलिस बता रही आत्महत्या: विधि व्यवस्था डीएसपी सुशील कुमार की माने तो मसूदन को गोली मारने के बाद शंकर भाग निकला था। तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लिखित शिकायत मिलने पर एफआईआर की जाएगी।

      थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। अभी तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है।

      हिलसा अनुमण्डलीय आंचलिक पत्रकार संघ की मासिक बैठक में कई मुद्दों पर हुई गहन चर्चा

      मवेशी हाट के पास भूमि विवाद को लेकर मारपीट गोलीबारी, तीन जख्मी, दो गंभीर, रेफर

      सरकारी स्कूल को यूं चट कर गए भ्रष्टाचार के कीड़े-मकोड़े, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

      HPCL पटना LPG  का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न, प्रमोद HP गैस एजेंसी इसलामपुर की प्रो. रेखा सिन्हा सम्मानित

      दिनदहाड़े अपहरण बाद पीट-पीटकर नृशंस हत्या, 2 दिन बाद कोल्ड स्टोरेज के पीछे झाड़ी में मिली लाश

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!