इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर थाना की पुलिस ने शराब के साथ एक ट्रक को बरामद करते हुए उसके चालक को गिरप्तार किया है।
थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि इसलामपुर नगर के केवी तिनमुहानी के पास संदेह की अधार पर एक ट्रक को जप्त किया गया है। जिस ट्रक पर कुछ लदा नही था। लेकिन जांच पड़ताल के दौरान ट्रक उपर में त्रिपाल एवं बने तहखानों मे छुपाकर रखा गाया काफी मात्रा में अंग्रेज़ी शराब का कार्टून बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि मेड इन उत्तराखंड निर्मित 750 एमएल और 375 एमएल तथा 180 एमएल की बोतल में लगभग 1906 लीटर शराब बरामद किया गया है और चालक को गिरप्तार कर लिया है।
दारोगा रामाकांत राम ने बताया कि यह ट्रक गया की ओर से आ रही थी। मामले की छानबीन की जा रही है।