इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुहावनपुर सुढी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुए मारपीट एवं गोलीबारी की घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति का मौत हो गयी है, जबकि गंभीर रुप से जख्मी लोगों को ईलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार एक विवादित भूमि को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट की घटना में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। उसके बाद हुई गोलीबारी की घटना के दौरान गोली लगने से बहादुर महतो के पुत्र नरेश महतो की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है।
जबकि गोली लगने से घायल राजू चौधरी और प्रेम कुमार घायल हो गए। जिसे अस्पताल के चिकित्सकों ने चिकित्सा कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है।
इधर अचानक घटना पर मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। परिजनो को रो रोकर बुरा हाल है।
वहीं थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृतक नरेश महतो का शव वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। पूरे मामले की छानबीन के साथ संलिप्तों को धड़पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
नालंदा में फिर गायब मिले 36 शिक्षक, होगी वेतन कटौती
हरनौत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना में ठेका मजदूरों का भारी शोषण
नटवरलाल निकला राजगीर नगर परिषद का सस्पेंड टैक्स दारोगा
बिहारशरीफ में ब्राउन शुगर की गिरफ्त में आए एक और युवक की मौत
ACS केके पाठक के प्रयास से स्कूली शिक्षा में दिख रहा सुधार