बिहार शरीफहादसा

करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बिहार शरीफ (रंजीत कुमार)। सरमेरा प्रखंड के परनामा बिगहा गांव में योगेंद्र केवट के पुत्र हीरा केवट में बिजली प्रवाहित तार से एक शख्स की जान चली गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों के अनुसार हीरा केवट अपने घर की छत पर सीढ़ी के सहारे पंखा लेकर जा रहा था और इसी दौरान वह बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।

घटना की सूचना उपरांत सरमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और फिर दाह संस्कार के लिये शव को परिजनों को सौंप दिया।

error: Content is protected !!