बिहार शरीफ (आशीष कुमार)। भागनबीघा ओपी के पतासंग पेट्रोल पंप के समीप पटना राजगीर इलेक्ट्रिक बस और स्कार्पियो की टक्कर में 6 लोग जख्मी हो गए हैं। जिसमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जख्मी हरनौत थाना क्षेत्र के बख्सू गांव निवासी विकास कुमार उनकी पत्नी ममता देवी 2 बच्चे चालक मिथलेश उर्फ चुनचुन और बस पर सवार इस्लामपुर की माया कुमारी है।
स्कॉर्पियो पर सवार सभी शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही भागनबीघा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचकर सभी जख्मी को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाए। जहां से 3 लोगों को बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया है।