बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। सावन महीने में नालंदा में पेयजल की समस्या गहराने लगी है। आए दिन जिले के किसी न किसी प्रखंड में इसे लेकर प्रदर्शन जारी है।
ताजा मामला बिहारशरीफ प्रखंड अंतर्गत वार्ड नंबर 48 मघड़ा मोहल्ले का है। जहां शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने सही समय पर और पूर्णरूपेण रूप से पेयजल नहीं मिलने को लेकर बिहारशरीफ-परवलपुर मुख्य मार्ग को मघड़ा के समीप सड़क पर टायर जला जाम लगा दिया।
मोहल्ला वालों ने स्थानीय प्रतिनिधि समेत नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक शामिल रहें।
मोहल्ला वासियों ने कहा कि वार्ड में जल मीनार तो बना दिया गया है। लेकिन उससे पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। घंटा दो घंटा पंप ऑपरेटर पंप को चालू करता है। उन लोगों के घर तक पानी पहुंचती भी नहीं है कि इसके पहले ही उसे बंद कर दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि पिछले 2 महीने से वे लोग पानी की समस्या से जूझ रहे, बावजूद न तो जिला प्रशासन न नगर निगम के अधिकारी और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि हीँ उन लोगों की समस्या को लेकर गंभीर है। यही कारण है कि आज वे लोग विवश होकर सड़कों पर उतर आए हैं। पेयजल की समस्या को लेकर करीब 5 हजार लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई है।
वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षद बंटी कुमारी ने कहा कि पूर्व में लगाए गए नल जल में गड़बड़ी के कारण लोगों के घरों तक नल से जल नहीं पहुंच रहा है। इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया गया है।
वहीं सड़क जाम की सूचना मिलने के उपरांत सदर बीडीओ अंजन दत्ता, दीपनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। बीडीओ ने कहा कि जल्द ही पानी की समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा।
- बेन बाजार में बदमाशों ने की दिनदहाड़े फायरिंग, बाल-बाल बचे दो युवक
- राजगीर मलमास मेला के दौरान थियेटर में नर्तकियों के बीच मारपीट
- चंडी थाना की पुलिस पर गंभीर आरोप, शिकायत लेकर आए पीड़ित को ही कूच दिया
- नालंदा भ्रमण पर पहुंचे महामहिम, कहा- राजगीर हमारी सांस्कृतिक विरासत
- राजगीर में खुला मलमास मेला थाना, बोले एसपी- यहाँ दर्ज शिकायत पर होगी त्वरित कार्रवाई