नालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफसमस्या

बिहारशरीफ में पेयजल संकट झेल रहे लोगों का फूटा गुस्सा, परवलपुर मुख्य मार्ग पर आगजनी कर किया जाम

बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। सावन महीने में नालंदा में पेयजल की समस्या गहराने लगी है। आए दिन जिले के किसी न किसी प्रखंड में इसे लेकर प्रदर्शन जारी है।

ताजा मामला बिहारशरीफ प्रखंड अंतर्गत वार्ड नंबर 48 मघड़ा मोहल्ले का है। जहां शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने सही समय पर और पूर्णरूपेण रूप से पेयजल नहीं मिलने को लेकर बिहारशरीफ-परवलपुर मुख्य मार्ग को मघड़ा के समीप सड़क पर टायर जला जाम लगा दिया।

बिहारशरीफ में पेयजल संकट झेल रहे लोगों का फूटा गुस्सा परवलपुर मुख्य मार्ग पर आगजनी कर किया जाम 2मोहल्ला वालों ने स्थानीय प्रतिनिधि समेत नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक शामिल रहें।

मोहल्ला वासियों ने कहा कि वार्ड में जल मीनार तो बना दिया गया है। लेकिन उससे पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। घंटा दो घंटा पंप ऑपरेटर पंप को चालू करता है। उन लोगों के घर तक पानी पहुंचती भी नहीं है कि इसके पहले ही उसे बंद कर दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि पिछले 2 महीने से वे लोग पानी की समस्या से जूझ रहे, बावजूद न तो जिला प्रशासन न नगर निगम के अधिकारी और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि हीँ उन लोगों की समस्या को लेकर गंभीर है। यही कारण है कि आज वे लोग विवश होकर सड़कों पर उतर आए हैं। पेयजल की समस्या को लेकर करीब 5 हजार लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई है।

वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षद बंटी कुमारी ने कहा कि पूर्व में लगाए गए नल जल में गड़बड़ी के कारण लोगों के घरों तक नल से जल नहीं पहुंच रहा है। इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया गया है।

वहीं सड़क जाम की सूचना मिलने के उपरांत सदर बीडीओ अंजन दत्ता, दीपनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। बीडीओ ने कहा कि जल्द ही पानी की समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker