बेन (नालंदा दर्पण)। स्थानीय बेन बाजार में कुछ बदमाशों के कारनामे शनिवार की सुबह देखा गया।
हुआ यह कि बाईक से घर लौट रहे दो युवकों पर कुछ बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर फायरिंग कर दी और अफरातफरी का माहौल हो गया तथा फायरिंग करने के पश्चात बदमाश मौके से फरार हो गये। अच्छा रहा कि दोनों युवक बाल-बाल बच गए।
बताया जाता है कि मो. मोद्दसिल रब्बानी पिता फजल रब्बानी एवं मो. अकरम पिता महबूब बाजार से सामग्री खरीदकर बाईक से घर लौट रहा था। इसी बीच बेन बाजार स्थित मछली मंडी के समीप चार-पांच बदमाशों ने बाईक से लौट रहे दोनों युवकों को रोका और उससे उलझ पड़े।
बात इतनी बढ़ गई कि बदमाश लोग मछली बिक्रेता के औजार को ले लिया और युवकों पर चलाने का कोशिश करने लगा। इसी बीच राजीव कुमार नामक बदमाश ने लिए कट्टे से फायरिंग कर दी। जिससे अफरातफरी का माहौल हो गया और बदमाश फरार हो गए।
पीड़ित युवकों ने बताया कि हम दोनों बाजार से घर बाईक से लौट रहे थे। तभी राजीव और राहुल नामक व्यक्ति कहा कि अरे इतना तेज चलाता है तो मैंने कहा कि आपको हम कोई दिक्कत तो नहीं पहुंचाया।
इतना कहने पर राजीव, राहुल, सुबोध और प्रदुमन मिलकर मुझसे उलझ पड़ा और गाली-ग्लौज करने लगा। बात बढ़ने पर राजीव ने कट्टे निकाल फायरिंग कर दिया। जिससे सभी भाग खड़े हुए।
इसकी सूचना बेन थाना को दिये जाने पर बेन पुलिस पहुंच जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से आवेदन नहीं मिला है।
- राजगीर मलमास मेला के दौरान थियेटर में नर्तकियों के बीच मारपीट
- चंडी थाना की पुलिस पर गंभीर आरोप, शिकायत लेकर आए पीड़ित को ही कूच दिया
- नालंदा भ्रमण पर पहुंचे महामहिम, कहा- राजगीर हमारी सांस्कृतिक विरासत
- राजगीर में खुला मलमास मेला थाना, बोले एसपी- यहाँ दर्ज शिकायत पर होगी त्वरित कार्रवाई
- नालंदा सांसद ने राजगीर मलमास मेला स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी