नगरनौसा हाई स्कूल मैदान में यूं बिखरे मेडिकल वेस्ट से खिलाड़ियों को संक्रमण का खतरा

नगरनौसा (अभिषेक भारती)। नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में बिखरे मेडिकल वेस्ट से खिलाड़ियों को संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

बता दें कि दक्षिण कोरिया से आये 108 बौद्ध तीर्थयात्री पदयात्रा करते हुए सोमवार को हाई स्कूल नगरनौसा पहुंचे एवं रात्रिविश्राम किये। रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार के सुबह अपने गंतव्य स्थान को लेकर निकले।

तीर्थयात्रियों के स्वागत को लेकर पूरा प्रशासनिक महकमा विगत कई दिनों से तैयारी में जुटा था। तीर्थयात्रियों के जाने के बाद जैसे ही खिलाड़ी हाई स्कूल नगरनौसा के फील्ड में पहुँचे तो देखा कि जगह-जगह मेडिकल वेस्ट फील्ड में विखरा पड़ा हैं।

शांतिदूत फुटबॉल क्लब के कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि हाई स्कूल के मैदान दर्जनों खिलाड़ी सुबह फुटबॉल व अन्य खेल खेलने पहुँचते हैं। फ़िर भी फील्ड में मेडिकल वेस्ट यूंही विखरा पड़ा रहना नगरनौसा प्रशासन की घोर लापरवाही दर्शाता है। क्योंकि  सबसे अधिक खतरनाक बायो मेडिकल वेस्ट ही होता है।

बायोमेडिकल वेस्ट का सही से तय मानकों के अनुसार निस्तारण नहीं कर यूंही ही फील्ड में छोड़ दिया गया। प्रखंड प्रशासन  की लापरवाही के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडराने लगा है।

फील्ड में जहां यत्र-तत्र मेडिकल वेस्ट फेंका है, जिसमें यूज किया हुआ निडिल, मॉस्क, ग्लव्स सहित मेडिसिन रैपर आदि शामिल हैं। ऐसे निडिल अगर किसी अन्य लोगों को लग जाए तो वे काफ़ी खतरनाक बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आज पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। कोरोना के कई वेरियंट मौजूद हैं उसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी काफ़ी लापरवाही बरत रहे हैं।