अन्य
Saturday, February 1, 2025
अन्य

पुलिस ने नाबालिक बच्ची संग दुष्कर्म के आरोपी मौके पर पकड़ा

परवलपुर (नालंदा दर्पण)। परवलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूल के पास एक सुनसान स्थान पर नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस घटना की जानकारी मिलते ही कार्रवाई करते हुए पीड़ित बच्ची को सुरक्षित स्थान से बरामद किया गया और दुष्कर्म के आरोपी दबोच लिया। 

आरोपी की पहचान 36 वर्षीय बांके बिहारी के रूप में की गई, जो कि बेन थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज गांव का निवासी है। इस प्रकार की कार्रवाई से पुलिस की तत्परता और स्थानीय क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को बनाए रखने की कोशिशों पर जोर दिया है।

पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या-174/24, दिनांक 23.10.2024 धारा-64(1)/65(2) BNS तथा 8/12 POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पकड़े गए आरोपी बांके बिहारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल विधि-व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

संबंधित खबर

10 most beautiful actresses in the world : विश्व की 10 सबसे सुंदर अभिनेत्रियां Artificial Intelligence: भविष्य का बदलता चेहरा Bihar Sharif covered with red flags regarding Deepnagar garbage dumping yard in nalanda Five great thoughts of Lord Buddha