इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज पुलिस ने एक 29 वर्षीय युवक का शव वरामद किया है।
थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि केवाली गांव के खंधा के रेलवे लाइन के पुल के नीचे पानी से एक युवक का शव वरामद किया गया है। शव के पास एक वैग तथा एक जोड़ा जूता था। वैग मे एक मोवाईल कपड़ा और आइ तथा अधार कार्ड था। जिस अधार कार्ड पर नाम कृष्णा नंद पांडेय पिता रामनरेश पांडेय सेमरी तालुका पूर्वा अकोढा इलाहाबाद उतर प्रदेश अंकित है और आइकार्ड पर जसनाथ प्रसाद स्मारक कॉलेज ऑफ लॉ, पानभरी जसरा प्रयागराज का एलएल वी का छात्र अंकित है।
उन्होंने आशंका व्यक्त किया कि ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गया है। शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की ग्रामीणो ने मंदिर मे रचाई शादी
इसलामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुपके चुपके प्रेम करना युगल प्रेमी का उस समय महंगा पड़ा, जब प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पकड़कर ग्रामीणों ने गांव के शिवमंदिर में दोनों युगल प्रेमी प्रेमिका का शादी रचा दिया।
घटना इसलामपुर थाना क्षेत्र की एक गांव मे घटी। ग्रामीणो ने बताया कि प्रेमी प्रेमिका से मिलने आया था, वैसे ही प्रेमिका के परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनो की मंदिर मे शादी रचा दिया है। यह घटना आस पास मे चर्चा का विषय बना है।
- ठनका गिरने से 6 लोग घायल, एक पटना रेफर
- गांव के तालाब में युवक का शव मिलने से सनसनी
- बिलोशिनि अधिकार अधिनियम के तहत जिलाधिकारी ने की 8 मामलों की सुनवाई
- चंडी अंचल कार्यालय में 14 अक्टूबर को होगा राजस्व शिविर का आयोजन, डीएम समेत संबंधित अफसर-कर्मी रहेंगे उपस्थित
- चंडी में ब्रेकर की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, वाहनों के तोड़े शीशे, पुलिस से भी हाथापाई