हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा-एकंगरसराय मार्ग के गाई बिगहा के पास मंगलवार को बाइक और साइकिल के बीच टक्कर के बाद का विवाद हिंसक रूप ले लिया। साइकिल चालक और बाइक चालक के बीच कहासुनी ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी कि भीड़ ने बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साइकिल चालक स्थानीय गांव का निवासी था। जिसके कारण वहां जुटी भीड़ ने उसका समर्थन किया। वहीं बाइक सवार युवक को पीटने के दौरान भीड़ ने उसका बाइक, गले की सोने की चेन और मोबाइल भी छीन लिया।
घटना की सूचना मिलते ही हिलसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से युवक को निकालकर उसे हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के रक्सा गांव निवासी सन्नी कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है।
सन्नी कुमार ने बताया कि वह पटना में रहता है और अपने चचेरे भाई के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए अपने गांव रक्सा जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में यह घटना घटी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और सन्नी के बयान के आधार पर साइकिल चालक व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने छीन गए सामानों की बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
यह घटना एक बार फिर सड़क पर बढ़ते भीड़तंत्र और कानून को हाथ में लेने की प्रवृत्ति को उजागर करती है। स्थानीय प्रशासन ने जनता से अपील की है कि किसी भी विवाद को हिंसक रूप न दें और कानून का पालन करें।
- बिहार राज्य खाद्य निगम के श्रमिकों की हड़ताल से जन वितरण व्यवस्था प्रभावित
- CHO बहाली परीक्षा रद्दः बिहार में सॉल्वर गैंग का फिर सामने आया बड़ा कारनामा, अब तक 37 गिरफ्तार
- नूरसराय डायट में माध्यमिक शिक्षकों का 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ
- बिहार जूनियर इंजीनियर भर्ती: अब तक नालंदा के 9 अभ्यर्थी समेत 21 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी निकले
- अब रोज चलेगी राजगीर-गुरपा और पाटलिपुत्र-झंझारपुर स्पेशल ट्रेन