Home एकंगरसराय पुलिस ने हिलसा-एकंगरसराय मार्ग पर बाइक सवार को मॉब लिंचिंग से बचाया

पुलिस ने हिलसा-एकंगरसराय मार्ग पर बाइक सवार को मॉब लिंचिंग से बचाया

0
Police saved a bike rider from mob lynching on Hilsa-Ekangarsarai road
Police saved a bike rider from mob lynching on Hilsa-Ekangarsarai road

हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा-एकंगरसराय मार्ग के गाई बिगहा के पास मंगलवार को बाइक और साइकिल के बीच टक्कर के बाद का विवाद हिंसक रूप ले लिया। साइकिल चालक और बाइक चालक के बीच कहासुनी ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी कि भीड़ ने बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साइकिल चालक स्थानीय गांव का निवासी था। जिसके कारण वहां जुटी भीड़ ने उसका समर्थन किया। वहीं बाइक सवार युवक को पीटने के दौरान भीड़ ने उसका बाइक, गले की सोने की चेन और मोबाइल भी छीन लिया।

घटना की सूचना मिलते ही हिलसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से युवक को निकालकर उसे हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के रक्सा गांव निवासी सन्नी कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है।

सन्नी कुमार ने बताया कि वह पटना में रहता है और अपने चचेरे भाई के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए अपने गांव रक्सा जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में यह घटना घटी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और सन्नी के बयान के आधार पर साइकिल चालक व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने छीन गए सामानों की बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

यह घटना एक बार फिर सड़क पर बढ़ते भीड़तंत्र और कानून को हाथ में लेने की प्रवृत्ति को उजागर करती है। स्थानीय प्रशासन ने जनता से अपील की है कि किसी भी विवाद को हिंसक रूप न दें और कानून का पालन करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version