अन्य
    Sunday, January 19, 2025
    अन्य

      नूरसराय डायट में माध्यमिक शिक्षकों का 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ

      नूरसराय (नालंदा दर्पण)। नूरसराय अवस्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हो गया है। यह प्रशिक्षण 2 दिसंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।

      इस प्रशिक्षण में जिले के 180 माध्यमिक शिक्षकों को कक्षा 9वीं और 10वीं के पाठ्यक्रम को बेहतर ढंग से पढ़ाने के लिए तैयार किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना के निदेशक के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है।

      प्रशिक्षण की अनिवार्यता और योजनाः जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) के अनुसार इस प्रशिक्षण में चयनित सभी शिक्षकों की भागीदारी अनिवार्य है। शिक्षकों को 1 दिसंबर की संध्या तक प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे।

      प्रशिक्षण के प्रथम दिन सभी प्रतिभागियों का प्री-टेस्ट लिया गया और अंतिम दिन पोस्ट-टेस्ट आयोजित किया जाएगा। जिससे यह आंकलन हो सके कि प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों में किस हद तक ज्ञान वृद्धि हुई है।

      प्रशिक्षण का उद्देश्य और अनुशासनः प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण विधियों और पाठ्यक्रम की प्रभावी ढंग से प्रस्तुति के लिए तैयार करना है। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को विभिन्न शिक्षण कौशल और नवीनतम शैक्षणिक तकनीकों से अवगत कराया जाएगा। ताकि छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर में सुधार हो सके।

      फिलहाल इस प्रशिक्षण में हरनौत प्रखंड से 14, नगरनौसा से 21, कतरी सराय से 7, करायपरशुराय से 17, इस्लामपुर से 29, नूरसराय से 30, परबलपुर से 11, रहुई से 31, थरथरी से 19 तथा बिहार शरीफ से 1 शिक्षक सम्मिलित हो रहे हैं।

      प्रशिक्षण का समय प्रातः 9 बजे निर्धारित किया गया है और इस समय के बाद किसी भी शिक्षक को प्रशिक्षण में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

      शिक्षकों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशः प्रशिक्षण आवासीय होने के कारण सभी शिक्षकों के लिए संस्थान में रहना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण की गतिविधियों में पूरी तरह से शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि वे आगामी शैक्षणिक सत्र में बेहतर तरीके से अपने विद्यार्थियों को शिक्षित कर सकें।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      10 most beautiful actresses in the world : विश्व की 10 सबसे सुंदर अभिनेत्रियां जानें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े अनसुलझे रहस्य राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नालंदा में स्कूली शिक्षा व्यवस्था का आलम