रहुई (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ अनुमंडल अंतर्गत रहुई नगर पंचायत के वार्ड 1 और 2 में बिहटा-सरमेरा एसएच-78 पर से मस्जिद जाने वाली गली में जलजमाव से निजात पाने के लिए 4.50 लाख रुपये की लागत से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है, जहां पुलिया निर्माण के बाद पीसीसी ढलाई भी किया जायेगा।
लेकिन पुलिया का निर्माण को रोकने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए पहले निर्माण दल पर रोड़ेबाजी करने लगे। वहीं सूचना पाकर पहुंची रहुई थाना पुलिस दल पर भी ग्रामीणों ने जमकर रोड़ेबाजी की। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने जहां सूझबुझ से काम लेते हुए खुद को बचाया और बलपूर्वक रोड़ेबाजी कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ भी दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया नहीं रहने के कारण जलजमाव की समस्या बनी रहती थी। पुलिया का निर्माण होने से वार्ड 1, 2 और 5 में जलजमाव से निजात मिलेगा। वर्षों इन वार्डों में जलजमाव की समस्या बनी थी। अब पुलिया का निर्माण किया जा रहा है, जिससे किसानों को सुविधा होगी।
इस संबंध में रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार का कहना है कि रहुई नगर पंचायत के मस्जिद वाली गली में बिहटा-सरमेरा एसएच-78 के किनारे पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है और वह गैरमजरूआ जमीन है। जहां कुछ लोगों के द्वारा पुलिया निर्माण में अड़चन डाला जा रहा है और विरोध किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया। लेकिन गुस्साए ग्रामीण रोड़ेबाजी करने लगे, जिसे खदेड़कर वहां से हटाया गया। इसके बाद निर्माण कार्य को कराया जा रहा है।
- जानें व्हाट्सएप (WhatsApp) से वीडियो डाउनलोड करने के सुरक्षित तरीके
- जानें क्या है डोमिसाइल और कितना जरुरी है यह Domicile प्रमाण पत्र
- BPSC शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भाषा की अनिवार्यता खत्म करना सरकारी मूर्खता
- बिहार शिक्षा विभाग का फरमान, शिक्षक करें लाल पेन का उपयोग
- बिहार शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, जानें कौन शिक्षक बनेंगे प्रभारी प्रधानाध्यापक