हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। लेकिन खासकर आंगनबाड़ी केंद्रों और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला केंद्र में रहा।
समिति के सदस्य एवं राजद नेता नवल यादव ने आरोप लगाया कि प्रखंड और नगर परिषद क्षेत्र में कई आंगनबाड़ी केंद्र केवल कागजों पर ही संचालित किए जा रहे हैं। बच्चों के पोषण, टीकाकरण और अन्य कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर नहीं उतर रही हैं।
वहीं आम राशन वितरण में अनियमितता पर भी जमकर हंगामा हुआ। समिति के कई सदस्यों ने कहा कि डीलर उपभोक्ताओं के घर जाकर पहले अंगूठा लगवा लेते हैं और बाद में राशन देने की बात करते हैं। कई बार महीनों का निशान लगवा लिया जाता है और बदले में या तो पूरा राशन नहीं मिलता या उपभोक्ताओं को थोड़ा अनाज देकर पैसे थमा दिए जाते हैं।
पीडीएस दुकानों की मनमानी भी उजागर हुई। सदस्यों ने शिकायत की कि राशन दुकानें रोज नहीं खुलतीं, जिससे उपभोक्ताओं को भीड़ का सामना करना पड़ता है। इसके चलते गरीबों को उनके हक का अनाज समय पर नहीं मिल पाता।
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजद नेता नवल यादव और जदयू नेता भरत शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। स्थिति तनावपूर्ण होती देख एसडीओ प्रवीण कुमार को हस्तक्षेप कर मामला शांत कराना पड़ा।
एसडीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि अगर किसी उपभोक्ता को राशन लेने में दिक्कत हो तो वह पहले राशन लें, फिर अंगूठा लगाएं। यदि कोई डीलर जबरन अंगूठा पहले लगवाता है तो इसका वीडियो बनाकर भेजें। कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जदयू नेता भरत शर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्रों की लापरवाही का मुद्दा उठाया और बताया कि नगरनौसा प्रखंड के रामपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र दोपहर 12 बजे खुलता है और 2 बजे बंद हो जाता है। इस पर एसडीओ ने सीडीपीओ को नियमित जांच करने और निरीक्षण की सूची एवं फोटो रखने के निर्देश दिए।
एसडीओ ने बताया कि पिछले दो महीनों में 67 प्रतिशत डीलरों का निरीक्षण किया गया। जिसमें चार डीलरों की गड़बड़ी सामने आई है। दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
इस बैठक में बीडीओ अमर कुमार, सीडीपीओ नीलम सिन्हा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश रंजन, समाजसेवी नंदकिशोर प्रसाद, मो. फिरोज नैयर, उमेश राम, नंदलाल पासवान, शशि कुमार, दिलीप कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
- परवलपुर थाना पुलिस की सामने आए होश उड़ा देने वाले कारनामे
- हिलसा नगर परिषद बजट बैठक में हंगामा, मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी पर लगे गंभीर आरोप
- नालंदा पुलिस का बड़ा कारनामा: खुलासा बाद पूरा महकमा हैरान
- Departmental connivance: राजगीर में बिना नक्शा पास धड़ल्ले से हो रहा भवन निर्माण
- बिना दाखिल-खारिज जमाबंदी कायम करने के खेल को लेकर विभाग हुआ सख्त