“इस पहल का उद्देश्य राजगीर में पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय समुदाय को महोत्सव के अवसर पर अपने होटल-घरों की सजावट और लाइटिंग के क्षेत्र में अपनी कला एवं रचनात्मकता दिखाने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करना है…
राजगीर (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निदेशानुसार इस वर्ष आयोजित होने वाले राजगीर महोत्सव-2024 के अवसर पर जिले में स्थित विभिन्न होटलों और निजी भवनों में उत्कृष्ट लाइटिंग और सजावट करने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार वितरण समारोह महोत्सव के दौरान होगा, जिससे आयोजकों और स्थानीय व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
जिला प्रशासन ने इस आयोजन के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है, जो विभिन्न मानकों के आधार पर चयनित होटलों और निजी भवनों का सर्वेक्षण करेगी। होटलों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गई है। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले होटल को ₹10,000 और एक मोमेंटो, द्वितीय स्थान पर आने वाले होटल को ₹7,000 और मोमेंटो और तृतीय स्थान पर आने वाले होटल को ₹5,000 और मोमेंटो प्रदान किया जाएगा।
इसी तरह निजी भवनों के चयनित प्रतिभागियों के लिए भी पुरस्कारों की घोषणा की गई है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले निजी भवन को ₹10,000 और मोमेंटो, द्वितीय स्थान पर आने वाले भवन को ₹7,000 और मोमेंटो, तृतीय स्थान पर आने वाले भवन को ₹5,000 और मोमेंटो दिए जाएंगे। इसके अलावा संतावना पुरस्कार के रूप में 7 प्रतिभागियों को ₹3,000 और मोमेंटो दिए जाएंगे।
- PMJVK: अब नालंदा जिले के 84 अल्पसंख्यक विद्यालय भी बनेंगे मॉडर्न
- BPSC TRE-3: 16,970 शिक्षकों की बहाली के लिए 15,250 अभ्यर्थी ही हुए सफल !
- किसान बन्धु ध्यान दें, डकहा-लंगड़ी रोग से बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण शुरू
- पावापुरी पद्म सरोवर: प्रवासी पक्षियों और अध्यात्म का बना अद्भुत संगम
- बिहारशरीफः वायु प्रदूषण नियंत्रण ने बना रहा रिकार्ड, नगर निगम नाकाम