अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      रात अंधेरे कालाबाजारी में शामिल खाद दुकान का निबंधन रद्द, बीएओ-कॉर्डिनेटर को नोटिश

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण )। रात अंधेरे कालाबाजारी करते पकड़ाए इसलामपुर प्रखंड के एक खाद दुकान का निबंधन रद्द कर दिया गया है। वहीं इस मामले में बीएओ और कॉर्डिनेटर से भी स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

      जिला कृषि पदाधिकारी के अनुसार ऑनलाइन पॉस मशीन की निगरानी में इसलामपुर के मेसर्स ऋषि ट्रेडर्स द्वारा रात में उर्वरक बेचने की बात सामने आई है। यहां 7:30 बजे के बाद पॉश मशीन पर किसान का अंगूठा लिया गया है। जो बताता कि इनके द्वारा रात के अंधेरे में उर्वरक बेचा जा रहा है। तत्काल दुकान का निबंधन रद्द कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। अगर निर्धारित दर से अधिक कीमत पर उर्वरक बेचने का मामला सामने आया तो दुकानदार पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा सकती है।

      किसानों द्वारा मिली शिकायत के आलोक में कई जगहों पर छापेमारी की गई थी जिसमें तीन प्रखंड नगरनौसा, राजगीर एवं इसलामपुर में अवैध भंडार पाया गया था। इन तीनों प्रखंडों में जब्त किए गए करीब 1632 बोरा यूरिया को जप्त कर लिया गया है। जब्त उर्वरक को विभागीय स्तर से किसानों को बेचा जाएगा और राशि राज्य सरकार के खाते में जाएगी। सबसे ज्यादा नगरनौसा में 1500, इसलामपुर में 92 और राजगीर में 42 बोरा यूरिया जब्त किया गया था।

       

      समाज के एक प्रतिष्ठित धरोहर थे विजय कृष्ण : उपेंद्र कुशवाहा
      इसलामपुर में नामांकन के पहले दिन उमड़ी भीड़, 342 लोगों ने भरा पर्चा
      हरनौत विधायक के पैतृक गांव का हाल- ‘मुखिया जी वोट मांगे अयबु त झाड़ू से मारबो’
      चंडी में हत्यारों का राज कायम, यहाँ आए दिन मारे जा रहे हैं महादलित : भाकपा माले
      सूदखोर का कहर: महज 3 हजार की राशि के लिए महादलित की पीट पीट कर हत्या,अनाथ हुए आठ बच्चे

       

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!