बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। रजौली-बख्तियारपुर सेक्शन एन एच-31 (न्यू एनएच-20) अन्तर्गत ग्राम विजवनपर के पास रोड ओवर ब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिए प्रशासन ने बडी वाहनों यथा- बस, ट्रक, हाईवा, ट्रैक्टर इत्यादि का 06 सितंबर से 20 अक्टूबर तक (कुल 45 दिनों के लिए) रूट डायटभर्ट कर दिया गया है।
नवादा से बिहारशरीफ शहर होते हुए पटना की ओर जाने वाली सभी बढ़ी वाहने यथा बस, ट्रक, हाईवा, ट्रैक्टर इत्यादि देवधा के पास से मोकामा की ओर जाने वाली न्यू बायपास से होकर पटना / अस्थावां / बिहारशरीफ की ओर जायेंगी।
कारगिल चौक से नवादा की ओर जाने वाली बड़ी वाहने यथा बस, ट्रक, हाईवा, ट्रेक्टर इत्यादि राजगीर रोड से होकर नवादा की ओर जायेगी।
वहीं दीपनगर, बिहार, सोहसराय, भागनविगहा, रहुई एवं यातायात थाना को आदेश का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया है।
बिहारशरीफ अंचलाधिकारी को निदेश दिया जाता है कि उक्त अवधि में अपने स्तर से निगरानी रखते हुए विधि-व्यवस्था / यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
यातायात थाना को निर्देश है कि उपरोक्त डायभर्सन स्थल पहला देवधा न्यू बायपास एवं दूसरा कारगिल चौक नवादा की ओर जाने वाले मोड़ के पास एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को अपने स्तर से चिन्हित करते हुए यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर, गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, पावापुरी नालंदा को निर्देश है कि रूट डायभर्सन से संबंधित निर्देश बड़े-बड़े साफ अक्षरों में डायर्भसन स्थल एवं उससे 500 मीटर पहले तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थल यथा 17 नंबर मोड़, मोरा पचासा, कारगिल चौक इत्यादि स्थलों पर फ्लैक्स बोर्ड/बैनर के माध्यम से उचित स्थल पर प्रदर्शित करेंगे। साथ ही अपने स्तर से आवश्यक सुरक्षात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
वहीं पुलिस अधीक्षक उपरोक्त डायभर्सन स्थल के पास विधि-व्यवस्था/यातायात व्यवस्था बनये रखने हेतु निर्धारित अवधि 06 सितंबर से 20 अक्टूबर तक (कुल 45 दिन के लिए) पुलिस पदाधिकारी/पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर उपरोक्त आदेश का सख्ती से अनुपालन कराएंगे।
- जानें व्हाट्सएप (WhatsApp) से वीडियो डाउनलोड करने के सुरक्षित तरीके
- जानें क्या है डोमिसाइल और कितना जरुरी है यह Domicile प्रमाण पत्र
- BPSC शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भाषा की अनिवार्यता खत्म करना सरकारी मूर्खता
- बिहार शिक्षा विभाग का फरमान, शिक्षक करें लाल पेन का उपयोग
- बिहार शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, जानें कौन शिक्षक बनेंगे प्रभारी प्रधानाध्यापक