इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इस्लामपुर बाजार के उतरी पटेल नगर नदी किनारे वार्ड संख्या 6 मांझी टोला के पास नदी में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गयी है।
परिजनों ने बताया कि घर से बाहर शौच करने के लिए गया था। हल्की वारिश हो रही थी कि उसी दौरान पैर पिसलकर पानी से भरा मुहाने नदी मे गिर जाने से शंकर मांझी का मौत हो गयी।
आस पास के लोगो ने नदी से शव को बाहर निकाला और चिकित्सक के पास ले गए। जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। अचानक घटना पर पत्नी समेत चार संतानो का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।
वार्ड सदस्य के प्रतिनिधि अरविंद प्रसाद ने मृतक के परिजन को दो हजार रुपए देकर सहायता प्रदान किया। वहीं परिजन मुआवजा की मांग कर रहे थे।