स्कॉर्पियो ने स्कूली बच्चे को कुचला, ग्रामीणों ने लगाई आग, पुलिस से झड़प

हिलसा (नालंदा दर्पण)। परवलपुर थाना क्षेत्र के मई गांव के पास एक दिल दहला देने वाली घटना में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूल जा रहे 10 साल के बच्चे को कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चा करीब 5 मीटर दूर उछलकर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इस हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो में आग लगा दी और ड्राइवर की जमकर पिटाई की। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने बिहारशरीफ-एंगरसराय सड़क को ढाई घंटे तक जाम रखा, जिसके दौरान एक यात्री बस में भी तोड़फोड़ की गई।
मृत बच्चे की पहचान मई गांव के नीतीश यादव के बेटे जौसब कुमार (10) के रूप में हुई है। जौसब एलकेजी का छात्र था और अपने छोटे भाई-बहन के साथ सुबह करीब 8:30 बजे पैदल परवलपुर बाजार स्थित स्कूल जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा मई पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक बस को ओवरटेक करने की कोशिश में बिजली के खंभे को तोड़ा और जौसब को रौंद दिया। स्कॉर्पियो की रफ्तार 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा थी और हादसे के बाद गाड़ी बेकाबू होकर सड़क से नीचे झाड़ियों में जा गिरी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। वह तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था और बस को ओवरटेक करने की जल्दबाजी में बच्चे को देख नहीं सका।
हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो में आग लगा दी और ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी। परवलपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को भीड़ से बचाने की कोशिश की। इस दौरान ग्रामीण पुलिस से भी उलझ गए। जिसके कारण थानाध्यक्ष समेत कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आईं।
हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्ण ने बताया कि हादसे में एक स्कूली छात्र की मौत हो गई है। कुछ लोगों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की और एक यात्री बस में तोड़फोड़ की। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बिहारशरीफ-एंगरसराय सड़क को ढाई घंटे तक जाम रखा, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। इस दौरान एक यात्री बस में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया और जाम को हटवाया।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने स्कॉर्पियो ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों का सहारा ले रही है।

बहरहाल, जौसब की मौत से मई गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती की जाए।









