अन्य
    Monday, October 14, 2024
    अन्य

      कॉलेज से एक लाख चालीस हजार रुपए चोरी कर फ़रार हुआ गार्ड, घटना सीसीटीवी में कैद

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के बनबोरियाधाम के पास स्थित गौतम बुद्ध टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज से कॉलेज में तैनात गार्ड ने कॉलेज में जमा एक लाख चालीस हजार रुपया चोरी कर फ़रार हो गया।

      इस मामले में कॉलेज के सचिव करायपशुराय थाना क्षेत्र के सांध गांव निवासी अमित कुमार सिंह ने कॉलेज गार्ड अरवल जिला के करपी थाना क्षेत्र के शहर तेलपा गांव निवासी सुनील कुमार पर पैसा चोरी करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराया हैं।

      दर्ज कराए प्राथमिकी में अमित कुमार सिन्हा ने कहा है कि गौतम बुद्ध टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज नगरनौसा का सचिव हूँ। कॉलेज के गार्ड  सुनील कुमार 18 मई दिन बुधवार समय करीब 5 बजकर ग्यारह मिनट को कॉलेज में फीस के माध्यम से एकत्रित एक लाख चालीस हजार चोरी कर रात में लगभग तीन बजे चोरी के रकम के साथ अपना सभी समान लेकर फ़रार हो गया। जोकि सीसीटीवी फुटेज में कैद हैं।

      थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की जांच किया जा रहा है।

      एटीएम मशीन को तोड़कर 8.78 लाख की नगद चोरी, पुलिस चौकसी पर उठे सवाल

      गिरियक पहाड़ के जरासंध कारागार के पास 6 दिन बाद मिली दो भाई की लाश, करता था लौंडा नाच का काम

      स्कूल संचालक से मोबाइल पर गाली-गलौज के साथ माँगी 10 लाख की रंगदारी, कहा- मार देंगे, पुलिस कुछो नय उखाड़ पाएगा, सुनिए ऑडियो

      करायपरसुराय से नगरनौसा बारात जा रहे बाइक सवार 2 युवक को पटना जाती बस ने रौंदा, मौत

      बड़ा हादसा टलाः रामचन्द्रपुर बस स्टैंड में खड़ी दो बसों में लगी आग से मची अफरा-तफरी

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!