अन्य
    Monday, December 9, 2024
    अन्य

      गांव के तालाब में युवक का शव मिलने से सनसनी

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। जिले के वेना थाना क्षेत्र के विरनावां गांव में रविवार रात से गायब एक युवक का शव गांव के ही तालाब में मिलने से सनसनी फ़ैल गया।

      बताया जाता है कि अरौत पंचायत के विरनावां गांव के राजकुमार प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार रविवार देर शाम शौच के लिए निकला था। लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में रातभर भटकते रहे।

      सोमवार सुबह उसकी लाश एक तालाब में देखी गई। ग्रामीणों के हल्ला करने पर तालाब पर भीड़ जमा हो गई।शव मिलने की सूचना पर रणवीर के परिजन भी दौड़े चले आए। अपने घर के चिराग को इस हालत में देखकर चित्कार मंच गई।

      घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए सदर अस्पताल ले गई। पीएम के बाद शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। शव गांव आते ही फिर से चित्कार गूंज उठा। पूरे गांव में मातम पसर गया।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!