बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी द्वारा आज 8 मामले की सुनवाई की गई।
इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण हेतु संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आदेश दिया गया।
गलत प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक नियोजन से संबंधित परिवाद के संदर्भ में जिला स्तरीय शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के पूर्व के निर्णय के विरुद्ध नियोजन नियमावली के प्रावधान के अनुसार राज्य स्तरीय अपीलीय प्राधिकार में वाद दायर करने का सुझाव परिवादी को दिया गया।
चंडी के परिवादी पप्पू कुमार सिंह द्वारा गलत ढंग से जमीन रसीद काटने से संबंधित दायर परिवाद के संबंध में भूमि सुधार उप समाहर्ता को मामले की जांच कर स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
राजगीर के राकेश कुमार द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित दायर परिवाद के संदर्भ में अंचलाधिकारी राजगीर द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि अतिक्रमण वाद चलाया जा रहा है तथा अतिक्रमण हटाने के लिए तिथि का निर्धारण भी किया जा चुका है।अंचलाधिकारी राजगीर को अतिक्रमण हटाकर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया।
अन्य मामलों में संबंधित लोक प्राधिकार को शिकायत के निवारण हेतु आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
- चंडी अंचल कार्यालय में 14 अक्टूबर को होगा राजस्व शिविर का आयोजन, डीएम समेत संबंधित अफसर-कर्मी रहेंगे उपस्थित
- चंडी में ब्रेकर की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, वाहनों के तोड़े शीशे, पुलिस से भी हाथापाई
- मिस्ड कॉल से हुआ प्यार, प्रेमी से शादी के लिए सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद सात फेरे
- बुनियादी सुविधाओं के अभाव के बीच इन गांवों के स्कूलों में होगी इंटर की पढ़ाई !
- नालंदाः अलग-अलग सड़क हादसों में गई आधा दर्जन लोगों की जान