अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      8 दिन से लापता युवक का कुआं में शव मिलने से सनसनी, जाँच में जुटी पुलिस

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। आज रविवार की अहले सुबह हिलसा थाना क्षेत्र के काबा पंचायत के बलभद्र सराय के खन्धे के कुएं से एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में शनसनी फैल गई।

      कुएं शव मिलने की खबर आसपास के गांव में आग की तरह फैल गई। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। किसी तरह से शव को कुएं से बाहर निकाला गया।

      शव की पहचान गांव निवासी इंदल मांझी के 24 वर्षीय पुत्र दिनेश मांझी उर्फ सुखो मांझी के रूप में किया गया।

      ग्रामीणों ने बताया कि यह व्यक्ति बीते 8 दिनों से लापता था। जिसके लिए परिवार ने हिलसा थाना मे गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराई थी।

      सूचना मिलने के बाद हिलसा थाना की पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया।

      हिलसा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कुणाल चन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!