बिंद (रमेश सोनी)। नालंदा जिला अंतर्गत बिंद थाना क्षेत्र में आधी रात को हुए एक सनसनीखेज अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपहृत दो व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया और इस घटना में शामिल पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इस घटना ने क्षेत्र में खलबली मचा दी। लेकिन पुलिस की तेज़ कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में आई।
इस सनसनीखेज घटना की शुरुआत तब हुई, जब अमावा गांव निवासी ललन यादव के 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार ने बिंद थाना में एक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलापुर निवासी कुंदन कुमार और चार अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर उनके पिता ललन यादव और चाचा सुरेन्द्र यादव का अपहरण कर लिया है। अपहरणकर्ताओं ने जबरन उन्हें स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर जान से मारने की धमकी दी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की और रात्रि गश्ती पर तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों ने मात्र दो घंटे के भीतर ही अपहृत दोनों व्यक्तियों को अस्थावां थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर से सकुशल बरामद कर लिया।
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को भी तत्काल गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव निवासी अमरजीत कुमार, समशेर यादव, चालसी कुमार, रेहूआ गांव निवासी रोहित कुमार और नालंदा के गोलापुर निवासी कुंदन कुमार के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि अपहरण में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो (नंबर BR53H-2479) को भी जब्त कर लिया गया है। सभी आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं को भी खंगाल रही है।
- अब खुद बेटा निशांत को लांच करने की कसमसाहट में उलझे नीतीश कुमार !
- अब बिहारशरीफ नगर को जाम से मुक्ति दिलाएगी 6.2 किमी लंबी यह सड़क
- चंडी प्रखंड प्रमुख पर हमला, घर में घुसकर मारपीट, चेन-मंगलसूत्र भी छीने, कई परिजन जख्मी
- Karayparsurai: यादव के 2 पक्ष में भीषण गोलीबारी, 2 पासवान जख्मी
- बिहार दिवस समारोह ने पकड़ी रफ्तार, श्रम कल्याण मैदान बनेगा मुख्य आकर्षण