Friday, April 25, 2025
अन्य

सनसनीखेज अपहरण: पुलिस की तेज कार्रवाई, 2 अपहृत सकुशल बरामद, 5 अपहर्ता गिरफ्तार

बिंद (रमेश सोनी)। नालंदा जिला अंतर्गत बिंद थाना क्षेत्र में आधी रात को हुए एक सनसनीखेज अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपहृत दो व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया और इस घटना में शामिल पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इस घटना ने क्षेत्र में खलबली मचा दी। लेकिन पुलिस की तेज़ कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में आई।

इस सनसनीखेज घटना की शुरुआत तब हुई, जब अमावा गांव निवासी ललन यादव के 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार ने बिंद थाना में एक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलापुर निवासी कुंदन कुमार और चार अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर उनके पिता ललन यादव और चाचा सुरेन्द्र यादव का अपहरण कर लिया है। अपहरणकर्ताओं ने जबरन उन्हें स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर जान से मारने की धमकी दी थी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की और रात्रि गश्ती पर तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों ने मात्र दो घंटे के भीतर ही अपहृत दोनों व्यक्तियों को अस्थावां थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर से सकुशल बरामद कर लिया।

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को भी तत्काल गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव निवासी अमरजीत कुमार, समशेर यादव, चालसी कुमार, रेहूआ गांव निवासी रोहित कुमार और नालंदा के गोलापुर निवासी कुंदन कुमार के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि अपहरण में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो (नंबर BR53H-2479) को भी जब्त कर लिया गया है। सभी आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं को भी खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

जुड़ी खबर

ये हैं भारत के 15 विश्व प्रसिद्ध प्राचीन विश्वविद्यालय नालंदा विश्वविद्यालय: प्राचीन इतिहास की नई शुरुआत 10 most beautiful actresses in the world : विश्व की 10 सबसे सुंदर अभिनेत्रियां जानें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े अनसुलझे रहस्य