अन्य
    Wednesday, November 12, 2025
    अन्य

      CM नीतीश की फोटो लगी टीशर्ट पहन खेल मैदान में उतरे छात्र-छात्राएं

      कतरीसराय (नालंदा दर्पण) कतरीसराय बीआरसी भवन बादी के खेल मैदान में मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) प्रेम कुमार, प्रखंड प्रमुख राजीव कुमार और शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल मन्नान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

      यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को खेल के क्षेत्र में अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया। ताकि उनकी प्रतिभा को जिला, राज्य, और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके।

      बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में छिपी खेल प्रतिभाओं को उजागर करना और उन्हें राष्ट्रीय मंच तक ले जाना है।

      इससे पहले मई माह में सीआरसी स्तर पर मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें चयनित प्रतिभागियों को अब बीआरसी स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलेगा।

      प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। 800 मीटर दौड़ में शाहिल कुमार (गोवर्धन बिगहा) और शिवानी कुमारी (कटौना) ने प्रथम स्थान हासिल कर अपनी श्रेष्ठता साबित की।

      वहीं, 600 मीटर दौड़ में खुशी कुमारी (गोवर्धन बिगहा) और सचिन कुमार (बादी) ने जीत हासिल की। 60 मीटर दौड़ में संजीत कुमार और सकीना कुमारी ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

      इसके अलावा क्रिकेट बॉल थ्रो में अनुराधा (गंगापुर), खुशी (कटौना), शनि कुमार (भगवानपुर) और मंटू (गंगापुर) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।

      प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) अब्दुल मन्नान ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य खेलकूद में प्रतिभाशाली बच्चों को चिह्नित कर उनके मार्गदर्शन और प्रशिक्षण के माध्यम से उनकी प्रतिभा को और निखारना है।

      उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य इन बच्चों को ऐसी दिशा देना है कि वे न केवल जिला और राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएं। इस आयोजन में बच्चों के उत्साह और प्रदर्शन को देखकर सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी सराहना की।

      इस अवसर पर अरविंद कुमार, शिवनंदन प्रसाद, संजय कुमार वर्मा, अजय प्रसाद, भूपेंद्र कुमार, अशोक कुमार, धीरज कुमार, भूषण कुमार सहित दर्जनों शिक्षक और शिक्षा कर्मी उपस्थित थे। सभी ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      RELATED ARTICLES
      - Advertisment -
      - Advertisment -

      Most Popular

      - Advertisment -