इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। एक तरफ जहाँ इसलामपुर नगर परिषद कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति की बैठक चल रही थी, वही दूसरी ओर बिहार लोकल इम्पलाईज फेडरेशन के बैनर तले सशक्त स्थाई समिति की कर्मचारी विरोधी नीति का विरोध जता रहे थे और संविदा कर्मचारियों से संबंधित प्रस्ताव वापस लेने का मांग कर रहे थे।
सारे कर्मचारी अपनी एकजुटता दिखाते हुए हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जन समस्याओं को लेकर नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों के बोर्ड की बैठक शीघ्र करवाने तथा सशक्त स्थाई समिति की साजिश बंद करने पर जोर दे रहे थे।
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सशक्त स्थाई समिति की बैठक में चार कर्मियों के अलावे अन्य के गर्दन पर तलवार लटकने के साथ नगर परिषद के विभिन वार्डों में विकास कार्य करवाने सहित अन्य कार्यों के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया है।
इस तरह सशक्त स्थाई समिति की कार्रवाई से कर्मियों के बीच ओह फोह की स्थिति बन गई है और अब वे वार्ड पार्षदों के बोर्ड की बैठक की आश लगाये बैठे हैं।
- बिहार पत्रकार संघ की मासिक बैठक में अररिया के पत्रकार को दी गई श्रद्धांजलि
- फुजी फिल्म वेडिंग फोटोग्राफी कार्यशालाः व्यवसाय के साथ एक कला है फोटोग्राफी – दीपक विश्वकर्मा
- बिहारशरीफ में पुलिस ने एक शराबी को मॉब लींचिंग से बचाया, सदर अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा, शराबबंदी की खुली पोल
- राजगीर मलमास मेला के दौरान 1.65 करोड़ खर्च से हुआ सरस्वती नदी का जीर्णोद्धार, फिर भी नहीं बहुरे दिन, पानी कोयला से भी काला !
- अंडा फैक्ट्री में काम करने दार्जिलिंग से हरनौत आए लापता अधेड़ का पानी भरे गड्ढे में मिला शव