नालंदा दर्पण डेस्क। पावापुरी ओपी थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 20 पर दौलाचक गांव के पास आज सुबह एक अनियंत्रित टेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। उधर जोरदार टक्कर बाद आगे जाकर ट्रेलर भी सड़क किनारे खाई में जा पलटी।
ग्रामीणों का कहना था कि बेलदारिया गांव के पास आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं लेकिन उनके आश्रितों को अभी तक कोई मुआवजा प्रदान नहीं की गई।
खबरों के मुताबिक आज सुबह करीब दस बजे पावापुरी ओपी अंतर्गत दौलाचक मोड़ के समीप बाइक सवार दो युवक एक टेलर की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई।
मृतकों की पहचान बेलदारिया गांव निवासी छोटेलाल यादव और नवादा जिला के नंदलाल बिगहा गांव निवासी अरविंद कुमार के रुप में हुई, जो एक बाइक पर सवार होकर वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी में भर्ती अपने रिश्तेदार मरीज के लिए खाना लेकर आ रहे थे।
इस हादसा से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। जिससे एनएच-20 पर दोनों तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसे हटाने में स्थानीय पुलिस-प्रशासन क काफी बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत दो हजार रुपए मिलने और सरकारी प्रावधान के अन्य लाभ प्रदान किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद जाम हटया जा सका।