हिलसा (नालंदा दर्पण)। एक ओर सूबे में सुशासन बाबू शराबबंदी का डुगडुगी बजवाते घूम रहे है। वहीं शाम ढलते ही हिलसा रैनबसेरा के आस पास का क्षेत्र रंगीन हो जाता है। इस कारण से महिलाएं एवं पुरूष रैनबसेरा में ठहरने से कतराते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिलसा अनुमंडल के हिलसा बाजार के खाखी चौक स्थित रैनबसेरा के आस- पास का क्षेत्र शराबियों एवं जुआड़ियों का अड्डा बन चुका है।
पुलिस के वाहन को देखते ही शराबी एवं जुआड़ी भाग जाते है और फिर जुआ खेलने लगते हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रैनबसेरा में लोग ठहरने आते हैं तो अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं एवं जिन महिलाओं पुरुषों को रेलवे स्टेशन जाना होता है तो लूट का शिकार होने का डर लगता है।
रैनबसेरा को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस की चौकसी बहुत जरूरी है। रैनबसेरा में असमाजिक तत्वों का कब्जा हो गया है।