अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      हरनौत विधायक के गृह पंचायत कैला के मुखिया ने जल-नल योजना में अफसरों के मेल से सिर्फ लूटा

      नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड अन्तर्गत कैला पंचायत एक वीआइपी पंचायत माना जाता है। इसी पंचायत के महमदपुर गाँव में वर्तमान विधायक हरिनारायण सिंह का पैत्रिक मकान भी है, जोकि वार्ड संख्या-12-13 के तहत आता है।

      See the condition of ward number 12 13 of Karodiya Kaila Panchayat it is the village of MLA
      कैला पंचायत का मुखिया अरुण कुमार…

      सरकारी आकड़े देखने से स्पष्ट है कि इस पंचायत में विकास राशि खूब उड़ेली गई है। बात चाहे सीएम सात निश्चय योजना के तहत जल-नल योजना की हो या फिर गली-नली पक्कीकरण योजना की। सभी योजनाओं में करोड़ों रुपए आवंटित किए गए हैं।

      यह दीगर बात है कि यहाँ की सभी विकास योजनाओं में जमकर लूट-खसोंट हुई है। वार्ड स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक सब भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे नजर आते हैं।

      सरकारी आकड़ों के अनुसार कैला पंचायत के वार्ड संख्या-07 ग्राम प्रेमन बिगहा में जलनल योजना के तहत 9 लाख 55 हजार रुपए की लागत से पानी टंकी का काम आंशिक रुप से पूर्ण किया गया है।

      वार्ड संख्या-08  ग्राम परमेन बीघा में 12 लाख रुपए की लागत खर्च से नल जल योजना की टंकी पूर्ण की गई है।

      वार्ड संख्या-06  ग्राम लोदीपुर में नल जल योजना के तहत 11 लाख 49 हजार की लागत से जल नल की टंकी लगाई गया है।

      वार्ड संख्या-10 ग्राम कैला में नल जल याजना के तहत 14 लाख 47 हजार 5 सौ रुपए की लागत से आंशिक तौर पर पूर्ण की गई है।

      वार्ड संख्या-09 ग्राम कैला में नल जल योजना के तहत 13 लाख, 30 हजार की लागत से जल नल योजना पूर्ण की गई है।

      वार्ड संख्या-01 ग्राम कुडवापर में 9 लाख 95 हजार 2 सौ पचासी रुपए की लागत से जल नल की टंकी लगाई गई है।

      वार्ड संख्या-05 ग्राम गढ़ियापर में 9 लाख 80 हजार रुपए लागत खर्च से जल नल योजना पूर्ण की गई है।

      वार्ड संख्या-03 ग्राम गढ़ियापर में 10 लाख 55 हजार की लागत खर्च से जल नल योजना पूर्ण हो चुकी है।

      वार्ड संख्या-11 में 9 लाख 11 हजार 36 रुपए की लागत खर्च से नल जल योजना पूर्ण की गई है।

      वार्ड संख्या-2 ग्राम कुड़वापर में पूरे 10 लाख की लागत से नल जल योजना को मूर्तरुप दी गई है।

      वार्ड संख्या-04  ग्राम मखदुमपुर में पूरे 8 लाख रुपए की लागत से नल जल योजना पूर्ण की गई है।

      वार्ड संख्या-15 उस्मानपुर ग्राम में 4 लाख 18 हजार रुपए की लागत से यहाँ अभी जल नल योजना आंशिक रुप से ही पूर्ण हो पाई है।

      बहरहाल, सरकारी आंकड़े कुछ भी कहें, लेकिन कटु सत्य तो यह है कि नौवीं बार विधायक बने हरिनारायण सिंह के गृह पंचायत कैला के निवर्तमान मुखिया अरुण कुमार ने ग्रामीणों के बीच उत्पन्न पीने के पानी की विकट समस्या के नाम पर जमकर लूट-खसोट मचाई गई है। इस मामले में वार्ड सदस्यों से लेकर प्रखंड के कर्मियों-अफसरों की खुली सहभागिता रही है।

      भारत बंद का नगरनौसा में दिखा व्यापक असर, रामघाट में भी उमड़े किसान
      मौतः विवाहिता को जहर खिलाया, बुजूर्ग नदी में डूबा, महिला-युवक को करंट लगा
      ट्रांसपोर्टर हत्याकांड में प्रखंड प्रमुख समेत 2 आरोपी दोषी करार, 29 को मिलेगी सजा
      रात अंधेरे कालाबाजारी में शामिल खाद दुकान का निबंधन रद्द, बीएओ-कॉर्डिनेटर को नोटिश
      समाज के एक प्रतिष्ठित धरोहर थे विजय कृष्ण : उपेंद्र कुशवाहा

       

      2 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!