अन्य
    Monday, September 9, 2024
    अन्य

      वरदाहा पंचायतः विजेन्द्र चौरसिया के नामांकन दाखिल करते ही निवर्तमान मुखिया के उड़े होश

      भारतीय लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था में व्यक्ति और समाज के सर्वांगिन उत्थान में पंचायती राज व्यवस्था का सर्वोपरि स्थान है। बिहार जैसे प्रांतो में जिस तरह से विभिन्न योजनाओं को मूर्त रुप दिया जा रहा है और उसमें निर्वाचित जनप्रतिनिधि अब तक जिस तरह के गैरजिम्मेदार तरीके से कार्य करते आ रहे हैं, उसने कईयों की जमीर झकझोर कर रखी दी है। वे अपने गाँव-जेवार में उत्पन्न अराजकता की स्थिति को बदलना चाहते हैं…

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। वैसे ही लोगों में एक नाम इसलामपुर इलाके से श्री बिजेन्द्र प्रसाद चौरसिया का सामने आया है। उन्होंने प्रखंड के वरदाहा पंचायत से बतौर मुखिया प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल किया है।

      Vardaha Panchayat As soon as Vijendra Chaurasia filed his nomination the outgoing chief was blown away 2
      मुखिया प्रत्याशी विजेंद्र प्रसाद चौरसिया…

      श्री चौरसिया सरीखे समाजिक व्यक्ति के चुनाव मैदान में उतरते ही निवर्तमान मुखिया के होश उड़ गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार श्री चौरसिया के चुनावी मैदान में आने से पंचायतवासियों मे काफी हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है।

      अपना नामाकंन दाखिल करने के बाद श्री बिजेन्द्र चौरसिया ने आज पंचायत के अर्जुन सेरथुआ, कटवा, रसलपुर, मखदुमपुर, तकियापर आदि गांवों का भ्रमण कर जीत का आर्शीवाद माँगा।

      इस दौरान मनोज चौरसिया, सुबोध पांडेय, अच्चुतानंद पांडेय, वासुदेव चौरसिया, चिंटु कुमार, सदन लाल सिंहा, मुंद्रिका सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, राजनंदन यादव, कमल यादव, नरेश रविदास, महेश याद, रामजन्म यादव, अखिलेश पासवान, शशी पाससवान, सुनील यादव आदि लोग मौजूद रहे। सब वोटरों के मिलते विश्वास से गदगद दिखे।

       

      हरनौत विधायक के गृह पंचायत कैला के मुखिया ने जल-नल योजना में अफसरों के मेल से सिर्फ लूटा
      भारत बंद का नगरनौसा में दिखा व्यापक असर, रामघाट में भी उमड़े किसान
      मौतः विवाहिता को जहर खिलाया, बुजूर्ग नदी में डूबा, महिला-युवक को करंट लगा
      ट्रांसपोर्टर हत्याकांड में प्रखंड प्रमुख समेत 2 आरोपी दोषी करार, 29 को मिलेगी सजा
      रात अंधेरे कालाबाजारी में शामिल खाद दुकान का निबंधन रद्द, बीएओ-कॉर्डिनेटर को नोटिश

       

      3 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!