एकंगरसराय (नालंदा दर्पण)। एकंगरसराय थाना पुलिस ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए 15 टन लोहे का सरिया लदा ट्रक (BR-01GA-2109) को लूटे जाने की घटना के एक घंटे के भीतर न केवल ट्रक और सामग्री को बरामद किया, बल्कि चालक और खलासी को भी सुरक्षित बचा लिया।
घटना लगभग रात 12:30 बजे की है जब डायल 112 से सूचना मिली कि एक ट्रक को लूटा जा रहा है। सूचना पाते ही एकंगरसराय थानाध्यक्ष ने बिना देरी किए रात्रि गश्ती दल को सतर्क किया और स्वयं ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही आसपास के थानों को सूचित कर सभी बॉर्डर सील करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस के बढ़ते दबाव को देख अभियुक्त ट्रक को बाबू बिगहा हनुमान मंदिर के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक और उसमें लदे लोहे के सरिये को सही सलामत बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि अभियुक्त स्कॉर्पियो वाहन में ट्रक के चालक और खलासी को लेकर भाग रहे हैं।
इस सूचना पर खुदागंज थाना को अलर्ट किया गया। खुदागंज थाना पुलिस ने तत्परता से स्कॉर्पियो का पीछा किया। दबाव में आकर लुटेरों ने चालक और खलासी को खुदागंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर हाइवे पर छोड़ दिया और भाग गए।
एकंगरसराय और खुदागंज थाना पुलिस की समन्वित कार्रवाई से महज एक घंटे में ट्रक एवं उसमें लदी सामग्री और दोनों अपहृत व्यक्तियों को सही-सलामत बरामद कर लिया गया।
घटना के संबंध में एकंगरसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। हिलसाअनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया है, जो अभियुक्तों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रहा है।
- सीएचओ फर्जीवाड़ा में शामिल सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड भी नालंदा का निकला
- प्रोत्साहन योजना: छात्र-छात्राओं के लिए 20 दिसंबर तक बड़ा सुनहरा मौका
- हिलसा-नूरसराय सड़क निर्माण को लेकर ₹139.99 करोड़ की परियोजना मंजूर
- सक्षमता पास शिक्षकों का बायोमेट्रिक मिलान शुरू, जानें प्रखंडवार शेड्यूल
- हिलसा प्रखंड पैक्स चुनाव: रोमांचक मुकाबले में कई नए चेहरों का उदय