अन्य
    Thursday, December 26, 2024
    अन्य

      बदमाशों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाने पर पूरे परिवार को जमकर पीटा, घर भी लूटा, वीडियो वायरल

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में कुछ लोगों द्वारा एक परिवार की जमकर पिटाई कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस वारदात का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला बिहारशरीफ नगर अवस्थित बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर मोहल्ले का बताया जाता है। वायरल वीडियो 14 अगस्त का बताया जा रहा है। जहां लाठी-डंडे से एक परिवार के सदस्यों पर भीड़ लगातार हमला कर रही है।

      खबरों के मुताबिक बिहार नगर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मोहल्ला निवासी महेंद्र चौधरी का पुत्र संजीव कुमार के द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें उसने बताया है कि 14 अगस्त की सुबह साढ़े आठ बजे उसका ओप्पो कंपनी का मोबाइल पड़ोसी के द्वारा चोरी कर लिया गया। जब उसने शोर मचाया कि उसका मोबाइल चोरी कर भाग रहा है।

      इतने में ही पड़ोसी उसके घर के पास एक दर्जन लोगों के साथ आ धमका और गाली गलौज शुरू कर दिया। जब उसने इस बात का विरोध किया तो उन लोगों के द्वारा घर में घुसकर पहले मारपीट की, इसके बाद घर से बाहर निकाल कर परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट किया और हरवे हथियार लाठी डंडे के प्रहार से उनलोगों को जख्मी कर दिया। इस दौरान घर के बक्शे का ताला तोड़ करीब 30000 रुपए और खेत के कागजात आदि को भी लूट लिए गए।

      वहीं, इस मामले में नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ नामजद जबकि आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रावाई में जुट गई है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!