नालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफ

उत्पाद विभाग के जवानों ने बालक के साथ मारपीट कर दुकान लूटा, सदर अस्पताल में चल रहा ईलाज

बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ नगर के बड़ी पहाड़ी मोहल्ला निवासी महादलित धर्मेंद्र चौधरी के 14 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के साथ उत्पाद विभाग के पदाधिकारी एवं जवानों ने मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया है। जख्मी बालक का इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है।

स्कूली छात्र सन्नी ने बताया कि लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी बाईपास में मामू भागना के स्थित अपने पिता के चाय- पान की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान रात्रि के करीब साढ़े आठ-नौ बजे  के बीच तीन वाहन पर सवार उत्पाद विभाग के कर्मी उतरे और मुफ्त में गुटखा रजनीगंधा की मांग की।

जब इसका विरोध किया तो उत्पाद विभाग के कर्मियों ने लात, घुसे और डंडे से उसकी पिटाई करते हुए दुकान से सिगरेट, गुटका रजनीगंधा एवं अन्य समान के साथ करीब पांच हजार नगद लूट कर चलते बने। साथ ही धमकी भी दे डाली कि शराब बेचने के केस में जेल भेज दूंगा।

Back to top button
error: Content is protected !!