29.2 C
Bihār Sharīf
Friday, September 29, 2023
अन्य

    मिठाई दुकान में शराब का झोला रखकर दुकानदार को साजिशन फंसाया !

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर बाजार के राजगीर रोड स्थित एक मिठाई दुकानदार साजिश का शिकार बनना पड़ा है।

    आश्वस्त सूत्रों के अनुसार एक मिठाई दुकानदार दुकान मे मिठाई वेचता है। लेकिन अचानक आज इस दुकान पर अचानक बाहर की पुलिस आई और दुकानदार से कहा कि आपके दुकान में शराब है।

    दुकानदार ने जब दुकान की तलाशी लेने की बात कही तो तलाशी करने की जगह दुकान के चिंहित स्थान पर से झोला में रखा शराब वरामद हुआ। इसके बाद पुलिस वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर बिहार शरीफ की ओर साथ लेकर चलते बने।

    इस छापामारी की जानकारी मिलते ही दुकान के पास भीड़ लग गयी और लोग इस मामले के बारे में सोची समझी एक साजिश के तहत दुकानदार को किसी के द्वारा फंसाए जाने की चर्चा कर रहे हैं। इस प्रकार की घटना से सारे दुकानदार सकते में आ गए हैं।

    वायु प्रदूषण एवं खेत की उर्वरता के लिए पुआल से बनेगा बायो-चारकोल

    चंडी प्रखंड प्रमुख की कुर्सी के लिए धन-बल की शतरंज पर मचा घमासान

    चंडी थाना के बोधी बिगहा गाँव के नावा खंधा के पइन में वृद्ध का शव मिलने से सनसनी

    हिलसा व्यवहार न्यायालय ने मूर्ति तस्करी के दोषी को दी तीन वर्ष की कैद

    टक्कर बाद जलकर राख हुई बाइक-कार, छात्र की मौत, बड़ा भाई गंभीर