अन्य
    Wednesday, November 12, 2025
    अन्य
      Homeअपराधभीड़ ने चोर समझ जिस युवक की पिटाई, वह गृहस्वामी के नशेड़ी पुत्र का दोस्त निकला !

      भीड़ ने चोर समझ जिस युवक की पिटाई, वह गृहस्वामी के नशेड़ी पुत्र का दोस्त निकला !

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में बीती रात एक सनसनीखेज घटना ने ग्रामीणों को आक्रोशित कर दिया। चोर बताकर भीड़ ने एक युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी। दर्जनों ग्रामीणों ने लात-घूंसे बरसाए और बाद में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि पकड़ा गया युवक गृहस्वामी के पुत्र का दोस्त है और दोनों कथित तौर पर एक साथ नशा करते थे।

      गृहस्वामी इंद्रजीत कुमार के अनुसार शनिवार रात करीब 11:30 बजे एक बदमाश उनके मकान की छत के रास्ते घर में दाखिल हुआ। बदमाश ने बक्से का ताला तोड़कर नकदी और सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। इसके बाद वह पड़ोस के मकान की छत पर गया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का तार दांत से काट दिया। उस समय पूरा परिवार गहरी नींद में था, जिसके कारण किसी को घटना का आभास नहीं हुआ।

      रात में छत पर आहट होने से इंद्रजीत कुमार की नींद खुली। उन्होंने देखा कि एक युवक छत से कूदकर भागने की कोशिश कर रहा है। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोगों की नींद खुल गई और ग्रामीणों ने मिलकर युवक को खदेड़कर पकड़ लिया। इस दौरान युवक के दो-तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान जहानाबाद निवासी रिंटू कुमार के रूप में बताई।

      आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक को रस्सी से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। परिवार का आरोप है कि चोर ने करीब 50 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर चुराए। कुछ ग्रामीणों ने इस पिटाई का वीडियो बनाया, जो देखते ही देखते इलाके में वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ पुलिस की मौजूदगी में भी युवक को पीट रही थी।

      हिलसा थाना पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और प्रारंभिक जांच शुरू की। जांच में पता चला कि पकड़ा गया युवक रिंटू कुमार गृहस्वामी इंद्रजीत कुमार के पुत्र का दोस्त है। दोनों कथित तौर पर एक साथ नशा करते थे। यह खुलासा होने के बाद मामला और पेचीदा हो गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या यह चोरी का मामला है या फिर आपसी रंजिश का परिणाम।

      इंद्रजीत कुमार का कहना है कि चोरी गई संपत्ति की कीमत लाखों रुपये में है। उनके अनुसार चोर ने सुनियोजित तरीके से उनके घर को निशाना बनाया। हालांकि पुलिस ने अभी तक चोरी की गई संपत्ति की बरामदगी या उसकी सटीक कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

      हिलसा थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है। पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। वायरल वीडियो के आधार पर भीड़ द्वारा की गई पिटाई की भी जांच की जा रही है। भीड़ द्वारा कानून को हाथ में लेना और संदिग्ध के दोस्त होने का खुलासा इस मामले को और जटिल बनाता है। जांच से ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर इस घटना के पीछे की सच्चाई क्या है।

      RELATED ARTICLES

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      - Advertisment -
      - Advertisment -

      Most Popular

      - Advertisment -