इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर बाजार के इसलामपुर-पटना मुख्य मार्ग पर बीती रात तीन दुकान से नगद समेत लाखों के समान चोरी हो गए है।
पीड़ित वागवान ड्रेसेज के दुकानदार प्रदीप कुमार ने बताया कि रात में दुकान में ताला बंद कर घर वुढानगर माली टोला चले गये थे। सुबह दुकान पर पहुंचे। तब देखा कि दुकान मे लगा लोहे की शटर उखड़ा है और दुकान से एक लाख बीस हजार का कपड़ा तथा नगद 60 हजार रुपया गायब है।
इसी प्रकार बगल के गणेश किराना दुकानदार सोनू कुमार ने बताया कि रात में दुकान बंद कर घर चले गये थे। सुबह दुकान पर पहुंचे। तब देखा कि दुकान में लगे लोहे का शटर उखड़ा है और दुकान से एक लाख दस का किराना सामाग्री तथा गल्ला से नगद 55 हजार रुपया गायब है।
दोनों पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि इसकी सूचना थाना को दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
वही इन दोनों दुकान के वगल में फल दुकान का ताला तोड़कर नगद समेत हजारों का समान चोरी हो गया है।
पीड़ित दुकानदार शिवजी मालाकार ने बताया कि नगद लगभग 100 सौ रुपया और हजारों रुपया का फल चोरी हो गया है।
उल्लेखनीय है कि लगभग इसलामपुर थाना से महज 100 गज की दूरी पर इस तरह के वारदात पुलिस की सतर्कता और कार्यशैली पर अनेक सवाल उठाते हैं। दिन व दिन बढ़ती अपराधिक घटनाओं में वृद्धि से लोगों के साथ दुकानदार भी सुरक्षित नहीं है। जोकि चर्चा का विषय बना है।
- निरंकारी सेवा मंडल की ओर से चलाया गया सफाई अभियान
- महापर्व छठ के मौके पर आरसीपी सिंह के गाँव में ‘विधायक जी’ हैं अश्लील नाच के आयोजक !
- दामोदरपुर बल्धा के मुखिया पति का नर्तकी के अश्लील डांस पर रुपए लुटाते वीडियो वायरल
- छोटकी औंगारी धाम के नाम से प्रसिद्ध है वुद्धदेवनगर भगवान भास्कर का मंदिर
- तेल्हाड़ा में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, घर से बुलाकर किया हमला