
राजगीर (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के छबिलापुर और बेन थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है। छबिलापुर बाजार में सोनी ज्वेलर्स की दुकान में सेंधमारी कर करीब 10 लाख रुपये के आभूषण और नकदी चुरा ली गई।
वहीं बेन के बड़ी आंट गांव में हथियारबंद अपराधियों ने एक घर में घुसकर 12 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया। इन दोनों घटनाओं ने स्थानीय लोगों और व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
छबिलापुर बाजार में सोनी ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात अपराधियों ने दीवार में सेंध लगाकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दुकान मालिक दीपक कुमार ने बताया कि सुबह दुकान खोलने पर पीछे की दीवार टूटी हुई मिली और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था।
चोरों ने करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और 40 हजार रुपये नकद चुरा लिए। घटनास्थल से पानी की बोतल और गुटखा के पाउच बरामद हुए, जिससे प्रतीत होता है कि चोरों ने सुनियोजित ढंग से काफी समय तक दुकान में रहकर चोरी की।
घटना की सूचना मिलते ही छबिलापुर थाना प्रभारी मुरली मनोहर आज़ाद के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डॉग स्क्वाड और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों का सुराग तलाशा जा रहा है।
स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। व्यापारियों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
दूसरी ओर बेन थाना क्षेत्र के बड़ी आंट गांव में बीती रात चार हथियारबंद अपराधियों ने अशोक चौधरी के घर में घुसकर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित अशोक चौधरी ने बताया कि रात करीब 12 बजे अपराधी छत के रास्ते घर में घुसे और बंदूक की नोक पर उन्हें और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया। अपराधियों ने दोनों के हाथ-पांव बांधे और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। ताकि वे शोर न मचा सकें। करीब 40 से 50 मिनट तक अपराधियों ने घर में लूटपाट की और 12 लाख रुपये मूल्य की नकदी व जेवरात लूटकर फरार हो गए।
घटना के बाद दंपती ने किसी तरह खुद को बंधन से मुक्त किया और पड़ोसियों को सूचित किया।
बेन थानाध्यक्ष रवि कुमार ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। पुलिस ने डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है।
इन दोनों घटनाओं ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। छबिलापुर में लगातार चोरी की घटनाएं और बेन में हथियारबंद लूट ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर शिकंजा कसने की मांग की है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच तेज कर दी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है।