29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    छोटे मुखिया की इस मार्मिक अपील से पुलिस-समाज की कार्यशैली पर उठे गंभीर सवाल

    नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा विधानसभा चुनाव में पिछले कई बार से जदयू विधायक एवं मंत्री सरवन कुमार को कड़ी टक्टर दे रहे अजनौरा गांव निवासी कौशलेन्द्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया की एक बहुत ही मार्मिक अपील वायरल हो रहा है, जो कई मायनों में आज की गंदी राजनीति के ईशारों पर कार्य कर रही पुलिस-प्रशासन पर सीधी उंगली उठा रही है।

    उन्होंने लिखा है कि किस समाज की बात करते हैं, जिसको राजीनतिक रूप से समाप्त कर दिया गया है। सिर्फ शादी विवाह और सामाजिक एकता की ही बात करते रहेंगे कि समाज में हो रही घटनाओं और उस घटना के आड़ में राजनीति रोटी सेंककर निर्दोष महिलाओं और कम उम्र के बच्चों को साजिश रचकर झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। उस पर भी समाज चुप रहेगा और मूकदर्शक बना रहेगा।

    आपलोग को मालूम होगा कि चंदौरा के एक व्यक्ति जो अपने समाज के ही थे, उनकी हत्या कर दी गई है। लेकिन उस घटना में राजनीति करने बाले लोग नवनिर्वाचित पथरौरा पंचायत की मुखिया रेखा देवी को भी एवं उनके पुत्र जो मात्र 18वर्ष का उसे भी फंसा दिया गया है।

    सब लोग जानते है उस इलाके के लोग की यह घटना कौन किया है। लेकिन दुर्भाग्य है कि मारे भी मेरे अपने जा रहे हैं और फंसाये भी मेरे अपने जा रहे हैं और समाज चुपचाप मुह बंद कर बैठा है।

    दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा है। सत्ता और पावर का दुरूपयोग किया जा रहा है। मेरे मत से जीतकर जाने वाले लोग मेरे आदमी को मरवा भी रहा है और झूठा मुकदमा में फंसा भी रहा है और हमलोग आँख मूंदकर बैठे हैं।

    एक एक को चुनचुन कर समाप्त करने की साजिश रची जा रही है। हम सभी नहीं संभले तो सभी को इतना दबा दिया जाएगा कि कोई कल्पना भी कल सर उठाने की या राजनी