अन्य
    Wednesday, November 12, 2025
    अन्य

      300 रुपए को लेकर पूरे परिवार को पीटा, 1 की मौत, 6 लोग जख्मी

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अजयपुर गांव में बीती शाम मामूली 300 रुपए के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान स्वर्गीय बिलेट मिस्त्री का पुत्र सदन मिस्त्री (55) के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।

      मृतक के बेटे राकेश कुमार के अनुसार बीते शाम को सदन मिस्त्री और गांव के ही संतोष यादव के बीच 300 रुपये को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद को शांत करा दिया गया था और यह तय हुआ कि छठ पूजा के बाद रुपये लौटा दिए जाएंगे। लेकिन संतोष यादव इस बात को लेकर रंजिश में था और कुछ देर बाद शराब के नशे में धुत होकर अपने सहयोगियों के साथ वापस आया। इस बार बात बिगड़ गई और उन्होंने सदन मिस्त्री और उनके परिवार पर हमला कर दिया।

      इस हमले में सदन मिस्त्री समेत उनके परिवार के छह सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान सदन मिस्त्री ने दम तोड़ दिया।

      फिलहाल नूरसराय थाना पुलिस मृतक के शव को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक के बेटे राकेश कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

      इस हत्या ने गांव में भय और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मामूली रकम को लेकर किसी की जान लेना बेहद दुखद है। यह घटना दिखाती है कि किस प्रकार छोटी-छोटी बातों का नशे और हिंसा के चलते बड़ा अंजाम हो सकता है और कैसे समाज में संयम और समझदारी की कमी कई बार त्रासदी का कारण बन जाती है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      RELATED ARTICLES
      - Advertisment -
      - Advertisment -

      Most Popular

      - Advertisment -
      Bihar Sharif covered with red flags regarding Deepnagar garbage dumping yard in nalanda ई BPSC टीचर बच्चों के बीच क्या मिमिया रहा है KK पाठक साहब? ई BPSC टीचर की गुंडई देख लीजिए KK पाठक साहब ! जानें भागवान महावीर के अनमोल विचार