अन्य
    Monday, October 14, 2024
    अन्य

      बाइक की डिक्की तोड़कर 1 लाख रुपए नगद समेत 18 लाख रुपए के जेवरात ले उड़े चोर

      राजगीर (नालंदा दर्पण)। राजगीर थाना क्षेत्र के एक्सिस बैंक के समीप एक स्वर्ण व्यवसायी के डिक्की का ताला खोलकर बदमाशों ने एक लाख नगद समेत 18 लाख के जेवरात ले उड़े। जिसकी सूचना पाकर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

      पीड़ित व्यवसायी करण वर्मा ने बताया कि गिरियक रोड में उनका किरण ज्वेलर्स नामक जेवरात का दुकान है। बीती रात वे दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे।

      इसी बीच एक्सिस बैंक के समीप वे अपना बाइक खड़ी कर सीसीटीवी कैमरा खरीदने के लिए मार्केट में गए हुए थे। जब वापस लौट कर आए तो डिक्की खुली हुई थी और डिक्की में रखा करीब एक लाख नगद एवं 17 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी जेवरात गायब थे। इसके बाद वह राजगीर थाना जाकर इसकी लिखित शिकायत की।

      व्यवसायी द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है। फिलहाल उसे कोई सुराग हाथ नहीं लगी है।

      चंडी के गौरी बिगहा गाँव में ग्रामीणों ने देसी कट्टा के साथ नशे में धुत 3 युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

      गंदी वर्दी पहने देख भड़के एडीजी, एक साल का वर्दी भत्ता मिलने पर लगाया रोक

      कॉलेज से एक लाख चालीस हजार रुपए चोरी कर फ़रार हुआ गार्ड, घटना सीसीटीवी में कैद

      एटीएम मशीन को तोड़कर 8.78 लाख की नगद चोरी, पुलिस चौकसी पर उठे सवाल

      गिरियक पहाड़ के जरासंध कारागार के पास 6 दिन बाद मिली दो भाई की लाश, करता था लौंडा नाच का काम

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!